1.12 लाख विद्यार्थियों को मिलेंगे गणवेश और बुट
गणवेश का रंग तय करेगी शालेय व्यवस्थापन समिति

अमरावती/दि.20 – समग्र शिक्षा अभियान व राज्य शासन के नियम के मुताबिक जिले की स्थानीय स्वराज्य संस्था की शालाओं में कक्षा पहली से आठवीं में पढने वाले सभी विद्यार्थियों को दो गणवेश, एक जोडी बुट और दो जोडी मोजे दिये जाने वाले है. इसके लिए जिला परिषद की 1 हजार 668 शालाओं के 1 लाख 12 हजार 431 ऐसे प्रत्येकी विद्यार्थियों को दो गणवेश के लिए 600 रुपए और बुट व मोजे के लिए 170 रुपए के मुताबिक 3 करोड 21 लाख 4 हजार 500 रुपए की निधि मंजूर की गई है.
इस वर्ष शालेय व्यवस्थापन समिति के माध्यम से गणवेश वितरण करने का निर्णय लिया गया है. गणवेश का रंग, नमूना और स्पेसिफिकेशन निश्चित करने का अधिकार शालेय व्यवस्थापन समितियों को दिया रहने की जानकारी प्राथमिक शिक्षणाधिकारी डॉ. अरविंद मोहरे ने दी. यह निधि संबंधित शालाओं को नियमानुसार वितरीत की है. पीएमश्री शाला के करीबन 5 हजार 790 विद्यार्थियों को गणवेश के लिए 1 करोड 73 लाख 7 हजार रुपए मंजूर किये है.





