मंगल कार्यालय से 1.61 लाख रुपए की चोरी

वरुड /दि.7 – वरुड से शेंदुरजनाघाट मार्ग के रामदेव बाबा मंगल कार्यालय में एक महिला के पर्स से सोने के आभूषण समेत कुल 1 लाख 61 हजार रुपए का माल चोरी होने की घटना 5 नवंबर को दोपहर 12 से 2 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक रामदेव बाबा मंगल कार्यालय में 5 नवंबर को विवाह समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह में वरुड निवासी विलास शंकर पुरी का परिवार शामिल हुआ था. उन्हीं के एक रिश्तेदार महिला के पर्स से 40 हजार रुपए नकद, 12 ग्राम के सोने के आभूषण और मोबाईल समेत कुल 1 लाख 61 हजार रुपए का माल किसी ने चुरा लिया. इस प्रकरण में विलास पुरी की शिकायत पर शेंदुरजनाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





