कार की टक्कर से 1 की मौत, 1 घायल

शेगांव नाका चौक पर हुआ भीषण हादसा

* तेज रफ्तार कार ने उडाया दुपहिया वाहन को
अमरावती/दि.29 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शेगांव नाका चौक पर बीती रात 1 बजे के आसपास तेज रफ्तार कार ने दुपहिया पर जा रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते दुपहिया पर सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हुआ. जिसकी स्थिति अब भी चिंताजनक बताई जा रही है. यह भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि, हादसे के बाद उक्त कार भी अनियंत्रित होकर मौके पर ही पलट गई थी. हादसे के बारे में सूचना मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचने के साथ ही सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया तथा मामले की जांच करनी शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात कृष्णानगर गली क्रमांक 5 में रहनेवाले सुमीत नेभाणी व साहिल गुलशनकुमार मनसुखानी अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीएल-0017 पर सवार होकर शेगांव नाका चौक से गुजर रहे थे, तभी कार क्रमांक एमएच-27/एआर-7689 ने तेज रफ्तार व अनियंत्रित ढंग से अपना वाहन चलाते हुए इन दोनों युवकों के दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते दोनों युवक दुपहिया वाहन से उछलकर काफी दूर जा गिरे. साथ ही हादसे के बाद उक्त कार भी मौके पर पलटी खा गई. इसी दौरान गाडगे नगर पुलिस के दल सहित दोनों घायल युवकों के परिचय में रहनेवाले नीतेश कन्हैयालाल धामेचा (24, केवल कॉलोनी, रहाटगांव), साहील धामेचा व मोहित ओटवानी नामक युवक भी भिडंत की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होंने दोनों घायल युवकों को तुरंत ही शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, परंतु इलाज जारी रहने के दौरान साहिल मनसुखानी ने दम तोड दिया. वहीं सुमीत नेभाणी की स्थिति अब तक गंभीर बनी हुई है. इस घटना को लेकर नीतेश धामेचा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button