सौर उर्जा उपयोग में 10 प्रतिशत रियायत

प्रदेश में 38 लाख स्मार्ट मीटर लगाए

* सीएम फडणवीस का सदन में दावा
मुंबई /दि.10- प्रदेश में स्मार्ट पोस्ट पेड मीटर लगाने का निर्णय किया गया है. योजना के अंतर्गत 27,826 फीडर और 38 लाख मीटर लगाए गए है. उपभोक्ताओं को सौर उर्जा इस्तेमाल में 10 प्रतिशत की छूट बिलों में दी जाएगी, यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की. उच्च सदन में सीएम ने यह भी दावा किया कि, पहली बार राज्य में बिजली की दरे बढने की बजाए कम हो रही है.
मिलिंद नार्वेकर ने इस बारे में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था. जिसका उत्तर सीएम दे रहे थे. सीएम ने बताया कि, केंद्र से राज्य को 29 हजार करोड रुपए प्राप्त हुए हैं. उसी के अंतर्गत चार विविध कंपनियों को टेंडर निकालकर काम दिया गया है. मीटर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, सभी राज्यों में स्मार्ट पोस्ट पेड मीटर लगेंगे.
सीएम ने सवाल के उत्तर में दावा किया कि, प्रदेश में बिजली की दरे अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है. उसी प्रकार स्मार्ट पोस्ट पेड मीटर के लिए भी कोई जबरदस्ती नहीं की जा रही. मीटर के प्रत्येक यूनिट का कैल्कुलेशन ऑटोमैटिक होता है. अत: बिजली बिलों में बढोत्तरी की शंका का कोई कारण नहीं हैं.

Back to top button