बडनेरा रेलवे स्टेशन पर 10 किलो गांजा जब्त
जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.1 – गितांजलि एक्सप्रेस से बडनेरा रेलवे स्टेशन पर उतरे दो व्यक्तियों के पास से आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के दल ने 10 किलो गांजा बरामद किया. दोनों आरोपियों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गांजे की किमत डेढ लाख रुपए बताई जाती है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख अब्बार शेख कादर (44) और मुख्तार शाह मेहबूब शाह (39) हैं. दोनों आरोपी आजाद नगर निवासी है.
जानकारी के मुताबिक यह दोनों आरोपी गांजा अपने पेट पर कपडा बांधकर छिपाकर ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस को संदेह हुआ, इस कारण उन्होंने उनकी संदिग्ध गतिविधियां देखकर रोका और तलाशी ली तब दोनों आरोपियों के पास से प्रत्येकि पांच किलो गांजा बरामद हुआ. इस प्रकरण की जांच रेलवे पुलिस स्टेशन के प्रभारी अमोल दौंड कर रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को दोपहर में की गई इस कार्रवाई पर देर रात मामला दर्ज किया गया.
आरोपी 6 दिन के रिमांड पर
न्यायालय में दोनों गिरफ्तार आरोपियों को 6 दिन के रिमांड पर रखने के निर्देश दिए है. यह कार्रवाई रेलवे पुलिस स्टेशन बडनेरा के प्रभारी अमोल दौंड, आरपीएफ प्रभारी ममता, पीएसआई श्रध्दा घरडे, अनिल बागुल, सहायक फौजदार तिवारी, हेड कांस्टेबल कुर्वे, दावर खान, उल्हास जाधव, मनीष पाटिल, शैलेश रितेश ने की.





