मंत्रालय नौकरी का झांसा देकर 10 लाख की जालसाजी

चांदुर रेलवे/दि.22 – सरकारी नौकरी लगाकर देने का झांसा देते हुए 7 लोगों ने सचिन महादेव पाटिल (27, केलझर, तह. सेलू, जि. वर्धा) को 7 लोगों ने मंत्रालय में नौकरी लगाकर देने का झांसा देते हुए 10 लाख 3 हजार रुपए की जालसाजी की. इस मामले में चांदुर रेलवे पुलिस ने दो महिलाओं सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सचिन पाटिल को वीरेंद्र पाटिल (हेलोडी, सिंदी रेलवे) ने मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगाकर देने का झांसा देते हुए उसकी अमरावती में एक महिला से मुलाकात करवाई. जिसमें 4 लाख रुपए की मांग करते हुए मंत्रालय में नौकरी लगाकर देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद सचिन पाटिल से 2 लाख 60 हजार रुपए और उसके दोस्तों से 7 लाख 40 हजार रुपए ऐसे कुल 10 लाख 3 हजार रुपए लेते हुए सुरेश ईश्वर गेडाम, ईश्वर गेडाम (वाई, चांदुर रेलवे), राम घाटे (पुलगांव), कदम साहेब (ठाणे, मुंबई) व वीरेंद्र पाटिल (हेलोडी, सिंदी रेलवे) एवं दो महिलाओं ने जालसाजी की. चांदुर रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button