राज्य चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के 10 बड़े ऐलान

दोहरी वोटिंग, प्रचार की समय-सीमा और जिप चुनाव पर भी स्पष्टता

मुंबई /दि.15- महाराष्ट्र में लंबे समय से प्रतीक्षित 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य चुनाव आयोग ने कई अहम बिंदुओं पर स्थिति साफ कर दी है. राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने पत्रकार परिषद में चुनाव प्रक्रिया, मतदाता व्यवस्था, आरक्षण, दोहरी वोटिंग और जिला परिषद चुनावों को लेकर 10 महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. आयोग के अनुसार, 15 जनवरी 2026 को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना होगी. मुंबई सहित राज्य की सभी 29 महानगरपालिकाओं में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
* मुंबई में एक वोट, अन्य मनपाओं में 3 से 5 वोट
राज्य चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि मुंबई महानगरपालिका में वार्ड रचना होने के कारण मतदाता केवल एक वोट देंगे. जबकि अन्य महानगरपालिकाओं में बहु-सदस्यीय प्रभाग प्रणाली लागू होने से मतदाताओं को 3 से 5 वोट डालने होंगे.
* प्रेस कॉन्फ्रेंस के 10 प्रमुख मुद्दे
1. मतदाता और मतदान केंद्र
राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में कुल 3.48 करोड़ मतदाता हैं.
इसके लिए कुल 39,147 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
केवल मुंबई में 10,111 मतदान केंद्र, 11,349 कंट्रोल यूनिट और 22,000 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा.
2. मतदाता सूची
चुनाव के लिए 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची मान्य रहेगी. यह सूची भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने के कारण राज्य चुनाव आयोग को नाम हटाने का अधिकार नहीं होगा.
3. दोहरी वोटिंग पर सख्ती
दोहरी मतदाता पहचान कर ली गई है. ऐसे मतदाताओं के नाम के आगे दो स्टार () अंकित किए गए हैं. उनके घर जाकर सर्वे किया गया है और उन्होंने मतदान स्थल संबंधी शपथपत्र भी दिया है.
4. मुंबई में 11 लाख संभावित दोहरे मतदाता
मुंबई में करीब 11 लाख संभावित दोहरे मतदाता पाए गए हैं, जो कुल सूची का 7 प्रतिशत हैं. जिनका सर्वे नहीं हुआ है, उनसे मतदान केंद्र पर घोषणापत्र (अंडरटेकिंग) लिया जाएगा.
5. चुनावी अमला और प्रचार प्रतिबंध
मुंबई में 290 चुनाव अधिकारी, पूरे राज्य में 870 अधिकारी और 1,96,605 कर्मचारी तैनात रहेंगे. मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और किसी भी प्रकार की विज्ञापन गतिविधि बंद रहेगी.
6. सीटों का आरक्षण विवरण
29 महानगरपालिकाओं में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे, जिनमें 1,442 महिला, 341 अनुसूचित जाति, 77 अनुसूचित जनजाति, 759 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
7. 50% से अधिक आरक्षण वाली मनपाएं
नागपुर, चंद्रपुर सहित कुछ महानगरपालिकाओं में आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक है. इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चुनाव कराना अनिवार्य होने के कारण इन निकायों में भी चुनाव कराए जाएंगे.
8. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव
जिन 12 जिला परिषदों में आरक्षण 50% से कम है, वहां चुनाव कराने के निर्देश हैं. इन चुनावों की प्रक्रिया भी शुरू है और 31 जनवरी 2026 से पहले इन्हें संपन्न किया जाएगा.
9. प्रचार के लिए केवल 29 दिन
राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रचार के लिए सिर्फ 29 दिनों का समय मिलेगा.
10. मनपा चुनाव कार्यक्रम
नामांकन दाखिल : 23 से 30 दिसंबर
नामांकन जांच : 31 दिसंबर
नाम वापसी : 2 जनवरी
चिन्ह आवंटन व अंतिम सूची : 3 जनवरी
मतदान : 15 जनवरी
मतगणना / परिणाम : 16 जनवरी

Back to top button