देश में 10 नए प्लास्टिक पार्क मंजूर
सांसद बोंडे के प्रश्न पर केंद्र सरकार ने दी जानकारी

नई दिल्ली/दि.6 – देश में प्लास्टिक उद्योग को प्रोत्साहन देने के साथ ही रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार ने देशभर में 10 नए प्लास्टिक पार्क शुरु करने को मंजूरी दी है. राज्यसभा में सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा पूछे गए अतारांकित प्रश्न पर जवाब देते हुए केंद्रीय रसायन व खाद राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा यह जानकारी दी गई. जिसके तहत बताया गया कि, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आसाम, झारखंड, तमिलनाडू, उत्तराखंड, छत्तीसगढ, कर्नाटक व उत्तर प्रदेश इन राज्यों में नए प्लास्टिक पार्क स्थापित किए जाएंगे. जिसके चलते संबंधित राज्यों में औद्योगिक विकास को गति मिलने के साथ ही वहां स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा उपस्थित किए गए प्रश्न पर जानकारी देते हुए केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि, नैशनल पॉलिमर स्किम अंतर्गत इस प्रकल्प हेतु विगत पांच वर्ष के दौरान 122 करोड रुपयों से अधिक की निधि खर्च की गई है. देश में प्लास्टिक उत्पादन क्षेत्र को लेकर वैश्विक स्तर पर स्पर्धा निर्माण करने हेतु यह योजना एक महत्वपूर्ण चरण मानी जा रही है. इसके चलते 10 प्लास्टिक पार्क को मंजूरी देने के चलते उन्हें सफलतापूर्वक शुरु करने की ओर विभाग द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही इस प्रकल्प में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढाने हेतु राज्य सरकार की ओर से विविध कदम भी उठाए जा रहे है. साथ ही इस उपक्रम के चलते मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत जैसी संकल्पनाओं को भी मजबूती मिलेगी.





