प्रत्येक स्ट्राँगरुम पर 10 अधिकारी-कर्मी मुस्तैद
सीसीटीवी से भी निगरानी

* एसआरपीएफ की दो प्लाटून तैनात
अमरावती /दि.3 – जिले की नगर परिषद और नगर पंचायत के मंगलवार को संपन्न वोटिंग पश्चात बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट को सुरक्षित रखा गया है. सभी 11 स्थानों पर स्ट्राँगरुम बनाए गए हैं. प्रत्येक स्ट्राँगरुम पर 10-10 अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद किए गए है. उसी प्रकार राज्य आरक्षी पुलिस बल की एक कंपनी तथा दो प्लाटून तैनात की गई है.
22 पुलिस अधिकारी भी स्ट्राँगरुम की सुरक्षा अगले 18 दिनों तक सुनिश्चित करेंगे. डे बाय डे जिला चुनाव अधिकारी के रुप में जिलाधीश को अपडेट दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि, जिले में 11 पालिका और पंचायत के चुनाव हेतु मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. हाईकोर्ट के आदेश के कारण अब वोटों की गिनती 21 दिसंबर को होनी है. ऐसे में सीसीटीवी सहित इन स्थानों पर कडी निगरानी की जा रही है.
नगर परिषद धामणगांव, चांदुर रेलवे, चांदुर बाजार, दर्यापुर, अचलपुर, मोर्शी, वरुड, चिखलदरा, शेंदूरजनाघाट और नगर पंचायत धारणी तथा नांदगांव खंडेश्वर में जनादेश को सुरक्षित रखने के वास्ते खास स्ट्राँगरुम बनाए गए हैं. वहां उपरोक्त पुलिस और सशस्त्र बल तैनात करने के साथ संबंधित पुलिस उपविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी को भी समय-समय पर सुरक्षा सुनिश्चित करने कहा गया है.





