मां की गोद में 10 वर्षीय बच्चे ने तोडा दम

खेलकर वापिस लौटा था, सुस्ताने के लिए मां की गोद में लेटा था

* अचानक ही हार्टअटैक होने से हुई मौत, पूरे परिसर में शोक की लहर
कोल्हापुर/दि.5 – कोल्हापुर में घटी एक हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव और क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है. महज़ दस वर्षीय मासूम खेल-खेल में अपनी माँ की गोद में ही हमेशा के लिए सो गया.
पन्हाला तहसील के कोडोली गांव के आनंदनगर इलाके की शिवनेरी गली में रहने वाला श्रावण अजित गावड़े (उम्र 10) चौथी कक्षा का छात्र था. गणेशोत्सव के माहौल में बुधवार रात वह दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी अचानक उसे चक्कर आने लगे और वह घर की ओर भागा. माँ की गोद में सिर रखते ही उसे तीव्र हृदयाघात आया और उसने अंतिम सांस ली. यह दृश्य देखकर माँ चीख पड़ी और पूरा वातावरण गमगीन हो गया.परिजन और पड़ोसियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. श्रावण अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.
* चार वर्ष पहले बहन का भी निधन
गावड़े परिवार पर यह दूसरा बड़ा आघात है. चार वर्ष पूर्व उनकी बेटी का भी हृदय रोग के कारण निधन हो चुका था. अब बेटे को भी अचानक खो देने से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.संपूर्ण गांव में गणेशोत्सव का आनंदमय वातावरण पलभर में शोकमग्न हो गया है. श्रावण की आकस्मिक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.

Back to top button