जगद्धगुरू राजेश्वर माउली मठ के पास 1001 बरगद के पेड लगाएं जाएंगे

सांसद डॉ. अनिल बोंडे का प्रतिपादन

मोर्शी /दि. 26 – बढती अवैध वनो की कटाई और उसके परिणाम स्वरूप पर्यावरण क्षरण को देखते हुए पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने और प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए. हरीत आंदोलन को ओर अधिक जनोन्मुखी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां के नाम और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की संपूर्ण महाराष्ट्र में हरित क्रांति की अवधारणा को पुरा किया जाना चाहिए और वृक्षरोपन का लक्ष्य निर्बाध रूप से जारी रहना चाहिए. सतपुडा की तलहटी मे स्थित श्री क्षेत्र सालबर्डी के पास जनद्धगुरू राजेश्वर माउली के मठ के पास 5 हेक्टर वन भूमि पर 1001 बरगद के पेड लगाए जाएगे. ऐसा प्रतिपादन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने किया.
श्री क्षेत्र सालबर्डी में स्थित जगद्धगुरू राजेश्वर माउली के मठ के पास आयोजित वृक्षारोपण व पट्टीका अनावरण समारोह में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगद्धगुरू संत श्री राजेश्वर माउली ने की इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में विधायक चंदू यावलकर, उपवन संरक्षक अर्जुन के. आर., विक्रम ठाकरे, मोर्शी वन अधिकारी अमोल चौधरी, प्रवीण राउत, सरपंच वर्षा घोरमडे, उपसरपंच प्रीती जिचकर, उमेश कोंडे, राहुल चौधरी, विशाल सावरकर, धंनजय उमप, आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम जगद्धगुरू संत राजेश्वर माउली के हाथों बरगद के पेड का रोपण किया गया. और पट्टीका का अनावरण किया गया.
राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के स्थानीय विकास निधी इस स्थान पर 15 लाख रूपए की लागत से एक मनोरम बरगद उद्यान की निर्मित होने जा रहे है. डॉ. अनिल बोंडे की बताया की जगद्धगुरू संत राजेश्वर माउली द्वारा गुरू पूर्णिमा के दिन सुझाई गई संकल्पना के आधार पर वन विभाग के संहयोग से यहां उद्यान का निर्माण किया जा रहा है. वन भूमि पर बरगद के पैधो के रोपण के बाद उद्यान को खोल दिया जाएगा. और वट पूर्णिमा के दिन महिलाओं के लिए बेंच भी लगाई जाएगी. डॉ अनिल बोंडे ने कहां की नि:संदेह प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ यह बरगद के पेड सालबर्डी की महानता में चार चांद लाग देगें.

Back to top button