अमरावती मंडल में विराजित बाप्पा को चढा 101 किलो मोतीचूर वाले मोदक का भोग

अमरावती/दि.6 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल के खापर्डे बगीचा परिसर स्थित मुख्य कार्यालय में 10 दिवसीय गणेशोत्सव पूरे हर्षोल्लास एवं धार्मिक विधिविधान के साथ मनाया गया. जिसके तहत अमरावती मंडल कार्यालय में विराजित दगडू हलवाई गणपति की मूर्ति की रोजाना सुबह-शाम श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करने के साथ ही आज गणेशोत्सव को अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी के पर्व पर बाप्पा को 101 किलो वाले मोदक का भोग अर्पित किया गया. इस हेतु मंडल प्रबंधन द्वारा शहर के ख्यातनाम मिष्ठान्न भंडार रघुवीर मिठाईयां से विशेष तौर पर 101 किलो मोतीचूर का मोदक तैयार करवाया गया था. जिसे आज सुबह की आरती व पूजा के समय जिले के पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल तथा पोटे शिक्षा संस्था समूह के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल के हाथों विघ्नहर्ता विनायक के समक्ष अर्पित किया गया.





