सीएम फडणवीस के जन्मदिन पर 101 यूनिट रक्त संकलन

माहुली जहांगीर में भाजपा का आयोजन

नांदगांव पेठ/दि.24 -मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर 101 यूनिट रक्त संकलन किया गया. भाजपा अमरावती तहसील की ओर से माहुली जहांगीर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. मंगलवार को माहुली जहागीर स्थित महालक्ष्मी गोट फार्म में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए भाजपा द्वारा स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के माध्यम से रचनात्मक पहल को क्रियान्वित किया गया. इस रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. शिविर का आयोजन भाजपा नेता विवेक गुल्हाने के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर विधायक राजेश वानखडेे, भाजपा अमरावती ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख, तालुका अध्यक्ष वीरेंद्र लंगडे, पूर्व जिला परिषद सदस्य भारती नरेश गेडाम, पूर्व महिला तालुका अध्यक्ष मोनिका पिहुलकर, माहुली जहागीर की सरपंच प्रीति बुंदिले, किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मनोज यावले सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे.कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों ने रक्तदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों से पार्टी का जनता से रिश्ता मजबूत होता है.

Back to top button