105 चोरी व गुम हुए मोबाइल लौटाए गए मूल मालिकों को

सीपी चावरिया के हाथों हुआ मोबाइल वितरण

* साइबर सुरक्षा के लिए किया गया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.16 – इस समय पूरे राज्य में पुलिस विभाग द्वारा साइबर जनजागृति माह मनाया जा रहा है. जिसके तहत अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में भी साइबर जनजागृति को लेकर विविध कार्यक्रमों व उपक्रमों का आयोजन चल रहा है. इसी श्रृंखला के तहत आज शहर पुलिस आयुक्तालय में साइबर जनजागृति को लेकर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन करने के साथ ही 105 मोबाइल धारकों को उनके चोरी व गुम हुए मोबाइल वापिस लौटाए गए. ऐन दीपावली पर्व से पहले अपने लापता मोबाइल वापिस मिल जाने के चलते सभी मोबाइल धारकों में खुशी की लहर देखी गई. जिन्हें शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के हाथों उनके मोबाइल फोन वितरित किए गए.
शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया की संकल्पना के तहत पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, गणेश शिंदे व श्याम घुगे एवं सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन के तहत साइबर सेल के पीआई महेंद्र अंभोरे तथा एपीआई अनिकेत कासार व प्रियंका कोटावार के नेतृत्व में साइबर जनजागृति माह के तहत स्कूल व कॉलेजों सहित सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओ, रिहायशी संकुलों व व्यावसायिक आस्थापनाओं में द़ृकश्राव्य माध्यम के जरिए चलचित्र दिखाए गए और जनजागृति पत्रकों का वितरण भी किया गया.
इस पूरे उपक्रम को लेकर जानकारी देने हेतु आज पुलिस आयुक्तालय में एक पत्रवार्ता भी बुलाई गई थी. जिसमें बताया गया कि, जारी अक्तूबर माह के दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा साइबर जनजागृति हेतु 31 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और शहर के सभी 10 पुलिस थानों के जरिए भी जगह-जगह पर साइबर जनजागृति हेतु काम किया जा रहा है. इसके अलावा अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के अधिकृत फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स अकाउंट पर रोजाना ही साइबर जनजागृति को लेकर ऑडिओ-वीडिओ पोस्ट व रील्स प्रकाशित की जा रही है तथा इन तीनों अधिकृत हैंडल्स की जानकारी शहर पुलिस आयुक्तालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है. इन सबके अलावा साइबर अवेअरनेस ऑन व्हील्स की संकल्पना के तहत एक चार पहिया वाहन पर एलईडी स्क्रीन लगाकर उसे पूरे शहर में घुमाते हुए उस पर ऑडिओ-वीडिओ क्लीप दिखाई जा रही है. साथ ही साथ शहर पुलिस के साइबर पुलिस थाने द्वारा 60 पन्नों की साइबर अवेअरनेस पुस्तिका भी प्रकाशित की गई है और नागरिकों हेतु साइबर अवेअरनेस वाचनालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

Back to top button