चार दिन में धरे गए 107 अवैध शराब विक्रेता

105 मामले दर्ज कर 2.67 लाख रुपए का माल भी जब्त

* अपराध शाखा सहित 10 पुलिस थानों ने की धडाधड कार्रवाई
अमरावती/दि.29 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत होनेवाली शराब की अवैध विक्री को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाने के संदर्भ में सीपी अरविंद चावरिया की ओर से जारी आदेश पर अमल करते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा सहित सभी 10 पुलिस थानों के प्रभारियों द्वारा अवैध शराब विक्री के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोला गया. जिसके चलते 25 से 28 अक्तूबर तक चार दिनों के दौरान अवैध शराब विक्री के 105 मामले दर्ज करते हुए 107 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. साथ ही उनके पास से 2,67,145 रुपयों का माल भी जब्त किया गया.
इस अभियान के तहत शहर पुलिस के 10 पुलिस थानों द्वारा अवैध शराब विक्री के 73 मामले दर्ज करते हुए 73 आरोपियों को पकडा गया. जिनके पास से 1,42,745 रुपयों का माल जब्त किया गया. वहीं अपराध शाखा द्वारा 32 मामले दर्ज करते हुए 34 आरोपियों को पकडा गया और 1,21,400 रुपए का माल जब्त किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, गणेश शिंदे व श्याम घुगे, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे सहित राजापेठ, गाडगे नगर व फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्तों के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पीआई संदीप चव्हाण सहित सभी 10 पुलिस थानों के थानेदारों के नेतृत्व में की गई.

Back to top button