पोटे पाटिल एजुकेशन ग्रुप के 532 छात्रों को 10 से अध्ययन दौरा

हवाई सफर का लेंगे अनुभव

* माइक्रोसॉफ्ट में शैक्षणिक दौरा करने वाला विदर्भ का एकमात्र महाविद्यालय
अमरावती/दि.8-छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु पी. आर. पोटे पाटिल एजुकेशनल ग्रुप द्वारा हर वर्ष अध्ययन दौरे का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी 532 छात्रों के लिए नि:शुल्क हवाई सेवा अध्ययन दौरा आयोजित कर लाभ दिया जायेगा. अब तक राज्य में किसी भी शिक्षा संस्था द्वारा जो अपने छात्रों के लिए नहीं किया होगा, यह उपक्रम पी. आर. पोटे पाटिल एजुकेशन ग्रुप द्वारा आगामी 10 से 30 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है. छात्रों को विविध नामचीन कंपनी एवं उद्योग व शिक्षा संस्था को भेंट देने तथा शिक्षा प्रणाली को सीखने का मौका मिलेगा. विशेष यह कि, इस साल पहली बार छात्रों ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को भेंट देकर विदर्भ की पहली शिक्षा संस्था का सम्मान प्राप्त किया है. बता दें कि, अब तक इस कंपनी में किसी भी शिक्षा संस्था को भेंट देने का अवसर प्राप्त होगा.
इस साल यह अध्ययन दौरा 10 से 30 जुलाई तक होगा. जिसमें इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, फार्मेसी, कृषि, आर्किटेक्चर, नर्सिंग व बीएएमएस विभाग के विश्वविद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर गुणवत्ता प्राप्त छात्र शामिल होंगे. इस उपक्रम में छात्रों को हवाई यात्रा, पंचतारांकित होटल में निवास की व्यवस्था, नामचीन उद्योग व संस्थाओं को भेंट व पर्यटन की जानकारी दी जायेगी. संस्था उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल की संकल्पना से साकार इस उपक्रम का विगत कई सालों से छात्र लाभ ले रहे हैं. संस्था ने अब तक छात्रों को हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरू, पुणे, चेन्नई व मुंबई की नामचीन शैक्षणिक संस्था व उद्योगों को भेंट देने का अवसर प्रदान किया है. छात्रों की नियमित उपस्थिति, परीक्षा परिणाम, एसाइनमेंट सबमिशन व शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है. इस बार छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, विप्रो, एल एण्ड टी, इसरो जैसी कंपनियों का कामकाज निहारने का मौका मिलेगा. छात्र पहली बार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक दिन की ट्रेनिंग लेंगे. यहां के कर्मचारी व कंपनी की कार्यशैली को अपनाने का छात्रों को मौका मिलेगा. महाविद्यालयीन शिक्षा के साथ छात्रों को विश्वस्तरीय कंपनियों में अपनी पहचान बनाने का मौका मिले, देश के विविध प्रगतिशील तकनीक व आधुनिक औद्योगिक वातावरण का उन्हें अनुभव मिल पाये, इस उद्देश्य से यह उपक्रम चलाया जाता है. छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि उनके कौशल व आत्मविश्वास में हमेशा वृद्धि होती रहे, राष्ट्रीय व विश्व स्तर पर उन्हें पहचान दिलाने पी. आर. पोटे पाटिल एजुकेशनल ग्रुप द्वारा बड़े पैमाने पर निधि खर्च की जाती है. इतना अन्य संस्था नहीं कर पाती है. छात्रों को शिक्षा के साथ देश-विदेश के औद्योगिक वातावरण की पहचान करवाकर खुद में कौशलयुक्त बदलाव करने का मौका संस्था द्वारा दिया जाता है. महाविद्यालय के व्यवस्थापक, प्राचार्य व संपूर्ण शिक्षक वर्ग द्वारा चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी गई हैं. साथ ही इस ऐतिहासिक उपक्रम के लिए उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल का अभिनंदन किया है.

Back to top button