11 आईएएस अफसर कल देखेंगे आदिवासियों का हाल
अमरावती पहुंचना शुरु, पूरे दिन का मेलघाट सघन दौरा

* कुपोषण और सडक-बिजली-पानी-स्वास्थ्य सेवा हेतु कोर्ट के निर्देश
* तीन विभागों के प्रधान सचिव पहुंच रहे
अमरावती/दि.4 – तीन दशकों बाद भी मेलघाट के धारणी तथा चिखलदरा तहसीलों के आदिवासी ग्रामों में सडक, बिजली, पानी की व्यवस्था पर्याप्त न होने और स्वास्थ्य सेवाओं की भी लगातार शिकायतें रहने के कारण बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रदेश के तीन विभागों आदिवासी कल्याण, स्वास्थ्य, महिला व बालविकास के उच्चाधिकारी कल मेलघाट का सघन दौरा करने पधार रहे हैं. इनमें 11 आईएएस अधिकारी होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, अब तक मुख्यमंत्री और अन्य के मेलघाट प्रवास दौरान भी कभी इतनी संख्या में अफसरान मौजूद नहीं रहे. यह तो कुपोषण और माता मृत्यु पर हाईकोर्ट के सख्त रुख का परिणाम है कि, अफसर मेलघाट की टूटीफूटी सडकों पर कारों के काफिले के साथ आंगणवाडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सुदूर गांवों में प्रत्यक्ष अवलोकनार्थ पहुंच रहे हैं.
बता दें कि, इस बारे में जनहित याचिका बंड्या साने, पद्मश्री डॉ. रवींद्र कोल्हे, डॉ. कुलपे ने दायर की थी. जिस पर हाईकोर्ट की न्यायाधीश रेवती मोहिते-डेरे और न्या. संदेश पाटिल ने संज्ञान लेकर अफसरान को ग्राउंड पर जाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. आगामी 18 दिसंबर से पहले अधिकारियों को रिपोर्ट देनी है. अत: स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. निपुण विनायक, आदिवासी विकास विभाग के सचिव विजय वाघमारे और महिला व बालविकास विभाग के सचिव अनूप यादव बडे लावलष्कर के साथ कल मेलघाट में दाखिल होंगे. उनके अधीनस्थ अनेक अफसरान आज दोपहर ही मुंबई-पुणे से अमरावती पहुंच जाने की जानकारी सूत्रों ने दी.
उन्होंने बताया कि, कुल 11 आईएएस अधिकारी इस दौरे में साथ होंगे. जिसमें बिहाली, सेमाडोह, कलमखार, काटकुंभ, चुरणी आदि ग्रामों में विशेष रुप से स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं का अवलोकन किया जाएगा. विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, स्वास्थ्य विभाग की आयुक्त कादंबरी बलकवडे, सैनिटेशन विभाग के सहसचिव डॉ. बापू पवार, जिलाधीश आशीष येरेकर, आयुक्त कैलास पगारे, जिला परिषद की सीईओ संजीता मोहपात्रा, मुख्य वनसंरक्षक जयोति बैनर्जी, प्रकल्प अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला, वित्त विभाग की सहसचिव स्मिता निवतकर, स्वास्थ्य विभाग संचालक मुंबई डॉ. नितिन अंबाडेकर, स्वास्थ्य संचालक पुणे विजय कंदेवाड, उपसचिव दीपक केंद्रे, चंद्रकांत विभुते, अवर सचिव विकास कदम, स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. कमलेश भंडारी, कक्ष अधिकारी प्रेमानंद सोनटक्के, अधीक्षक अभियंता आर. वाय. पाटिल और जिले के अधिकारी शामिल है.
हाईकोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं को भी इस निरीक्षण दौरे समय साथ रखने के निर्देश दिए हैं. जिससे पद्मश्री डॉ. कोल्हे, एड. बंड्या साने और डॉ. कुलपे भी इस विजीट में उच्चाधिकारियों के संग रहने की जानकारी प्राप्त हुई है. यह भी बता दें कि, अमरावती-मुंबई हवाई सेवा पखवाडे भर के लिए बंद रहने से मंत्रालय के अफसरान को मुंबई और वहां से कार द्वारा मेलघाट पहुंचना पड रहा है.
* कल सबेरे ठीक 11.30 बजे शुरु होगा दौरा
उच्च न्यायालय के निर्देशों के कारण प्रधान सचिव आ रहे हैं. वे सबेरे 11.30 बजे आंगणवाडी बिहाली पहुंचेंगे. उसी प्रकार सेमाडोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी भेंट देंगे. लवादा में आंगणवाडी को देखकर उपजिला अस्पताल धारणी पहुंचेंगे. उपरांत धारणी में ही उनके भोजन का प्रबंध किया गया है. दोपहर 3 बजे फ्रंट लाइन वर्कर से अधिकारियों की बातचीत होगी. दोपहर 4 बजे कलमखार और बैरागड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन करेंगे. उनका दूसरा मार्ग यह भी हो सकता है कि, वे उपजिला अस्पताल अचलपुर से दौरा प्रारंभ करे और वहां से आगे काटकुंभ जाए. वहां दोपहर को भेंट देने के बाद चुरणी ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. दोपहर 2.15 बजे इस रुट में भोजन अवकाश रखा गया है. वहां भी फ्रंट लाइन वर्कर से संवाद कर स्थानीय लोगों से भी दुभाषियों के जरिए वे बातचीत करेंगे. चुरणी से सीधे अमरावती आने का यह दूसरा कार्यक्रम रखा गया है. उसी प्रकार नवी मुंबई से एकात्मिक बालविकास के उपायुक्त, लोनिवि के उपसचिव एवं जलापूर्ति तथा स्वच्छता विभाग के सहायक सचिव डॉ. बी. जी. पवार का अलग-अलग दौरा रखे जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, प्रधान सचिव के मेलघाट विजीट के कारण स्वास्थ्य से लेकर सभी महकमे अलर्ट मोड पर आ गए है.





