डॉक्टरों की हडताल के कारण 11 किडनी प्रत्यारोपण रूके

अमरावती/दि.12 – अमरावती के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 25 अगस्त से बेमियादी हडताल शुरू की है. इस हडताल के कारण सैंकडो शस्त्रक्रिया के साथ 11 किडनी प्रत्यारोपण भी स्थगित होने से मरीजों समेत रिश्तेदारों के सामने प्रश्न निर्माण हो गया है. इस हडताल निमित्त मुंबई में बैठक लेकर जल्द हल निकालने की संभावना दर्शायी जा रही है.
अमरावती सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में किडनी, हृदयरोग, बालरोग, मस्तिष्क की शस्त्रक्रिया, प्लास्टिक सर्जरी समेत विविध बिमारी पर उपचार किया जाता है. अमरावती संभाग के मरीज यहां उपचार लेने आते है. लेकिन डॉक्टरों की हडताल के कारण सभी सेवा ठप पडी है. किडनी प्रत्यारोपण जैसी शस्त्रक्रिया भी नहीं हो पा रही है. बकाया मानधन तत्काल देने, शस्त्रक्रिया और अन्य उपचार के लिए डॉक्टरों को पूराने नियमानुसार ही मानधन दिए जाने से उसमें बढोत्तरी करे की मांग की गई है. इसकेे लिए 12 करोड रुपए की आवश्यकता रहने की जानकारी आंदोलनकर्ताओंं ने दी.





