बूचडखाना जा रहे 62 गोवंश में 11 की मौत

आरोपी चालक ट्रक छोडकर भागा

* लालखडी रिंगरोड पर क्राईम ब्रांच के दल की कार्रवाई
* 51 मवेशी और ट्रक समेत कुल 27.25 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती/दि.4 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के लालखडी रिंगरोड पर क्राईम ब्रांच के दल ने मनपा के पशुवैद्यकिय अधिकारी के साथ छापा मारकर 14 चक्कों वाले ट्रक को 62 गोवंश के साथ बूचडखाना कटाई के लिए ले जाते समय पकड लिया. पुलिस को देखते ही ट्रक चालक अपना वाहन छोडकर भाग गया. ट्रक में ठूसे 11 गोवंश की मृत्यु हो गई. पुलिस ने 51 गोवंश को गोरक्षण संस्था को पहुंचाकर ट्रक समेत 27 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण को जानकारी मिली थी की नागपुर गेट थाना क्षेत्र के लालखडी रिंगरोड से एक 14 चक्कोंवाले ट्रक में गोवंश को निर्दयता से ठूसकर बूचडखाना कटाई के लिए ले जाया जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर एपीआई महेश इंगले, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, सुनिल लासुरकर, लोखंडे, ढेेंगेकर आदि के दल ने मनपा के पशु वैद्यकिय अधिकारी सचिन बोंद्रे के साथ रिंगरोड पर छापा मारकर एमएच 27/ एक्स 8886 को रोका तब चालक ट्रक छोडकर भाग गया. इस ट्रक में 62 गोवंश पाए गए. इसमें से 11 की मृत्यु हो गई. पुलिस ने 51 गोवंश व ट्रक समेत कुल 27 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया. नागपुरी गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button