कुख्यात चोर से 11 चोरी की दुपहिया जब्त
क्राईम ब्रांच की कार्रवाई

अमरावती /दि.19 -पुलिस रिकॉर्ड पर रहे कुख्यात वाहन चोर से 11 दुपहिया जब्त की गई है. क्राईम ब्रांच के दल ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम वलगांव के कसाबपुरा निवासी मुदस्सीर अहमद मो. फिरोज (20) है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले के नांदूरा बु. निवासी शहजाद खां शब्बीर खां ने 15 सितंबर को पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक रात के समय घर के सामने खडी दुपहिया क्रमांक एमएच 27/ बीपी 3331 किसी ने चुरा ली थी. शिकायत के आधार पर वलगांव पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया था. क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व मेंं इस मामले की समांतर जांच करते समय क्राईम ब्रांच के दल को गुरूवार को गोपनिय जानकारी मिली कि एक व्यक्ति इस प्रकरण की चोरी गई दुपहिया बेचने के इरादे से कैम्प परिसर के झीरो डिग्री के पास खडा है. जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के दल ने वहां पहुंचकर इस अरोपी को कब्जे में लेने का प्रयास किया तब वह भागने की तैयारी में रहते उसे बडी सावधानी के साथ कब्जे में लिया गया. उसके पास से चोरी गई मोटर साइकिल जब्त की गई. उससे कडी पूछताछ करने पर आयुक्तालय परिक्षेत्र तथा अन्य जिले व राज्य से कुल 23 दुपहिया चोरी किए जाने की बात उजागर हुई. इसमें से 11 दुपहिया जब्त की गई है. इन 11 वाहनों में से 4 दुपहिया आयुक्तालय परिक्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की हुई है. शेष 12 दुपहिया अमरावती आयुक्तालय क्षेत्र से चुराकर उस वाहन के खुले पार्ट बेचकर सभी वाहनों को रफादफा कर दिया है. आरोपी मुदस्सीर अहमद यह पेशे से मोटर साइकिल मैकेनिक है और पुलिस रिकॉर्ड पर कुख्यात वाहन चोर है. उसके पास से कुल 11 दुपहिया जब्त की गई है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त गणेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजीराव बचाटे के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक अमोल कडू, मनीष वाकोडे, महेश इंगोले, अनिकेत कासार, हेड कांस्टेबल सुनील लासूरकर, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, फिरोज खान, सतीश देशमुख, मंगेश लोखंडे, आस्तीक देशमुख, मनोज ठोसर, जहीर शेख, सचिन बहाले, संग्राम भोजने, अतुल संभे, नईम बेग, विकास गुडधे, नाजीमोद्दीन , विशाल वाकपांजर, राहुल ढेंगेकर, सागर ठाकरे, राजीक रायलीवाले, रंजीत गावंडे, संदीप खंडारे, राहुल दुधे, चेतन शर्मा, प्रभात पोकले ने की.





