चांदुर रेलवे में पकडा गया 111 किलो गांजा
दो आरोपी भी चढे पुलिस के हत्थे, जांच जारी

चांदुर रेलवे/दि.22 – चांदुर रेलवे पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नांदगांव खंडेश्वर रोड पर पलसखेड फाटे के निकट नाकाबंदी कर एक बोलेरो वाहन को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई, तो वाहन में रखा 111 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसका मूल्य लगभग 25 लाख 66 हजार रुपए आंका गया. इसके चलते पुलिस ने गांजे की इस खेप के साथ ही बोलेरो वाहन में सवार दो लोगों को अपनी हिरासत में लिया. जिनके नाम यश भास्कर लाहे (21, पिंपलगांव बैनाई, तह. नांदगांव खंडेश्वर) तथा फिरोज सैयद अनवर सैयद (36, प्रकाश नगर, न्यू आग्री पाडा, सांताक्रूझ, ईस्ट मुंबई) बताए गए है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, बोलेरो वाहन क्रमांक ओआर-10/एच-6265 के जरिए गांजे की खेप को नांदगांव खंडेश्वर की ओर ले जाया जाना है. यह सूचना मिलते ही पुलिस के दल ने पलसखेड फाटे पर अपना जाल बिछाया और संदेहास्पद वाहन के दिखाई देते ही उसे रुकवाकर तलाशी की, तो उस बोलेरो वाहन से करीब 111 किलो गांजे की खेप बरामद हुई. जिसके चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही गांजे की खेप सहित बोलेरो वाहन, दो मोबाइल, एक टैब व नगद 6,600 रुपए मिलाकर कुल 32 लाख 42 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल पवार के मार्गदर्शन व चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन के थानेदार पीआई अजय आखरे के नेतृत्व में एपीआई शरद अहेर, पीएसआई रोहित कुदले व नंदलाल लिंगोट, पुलिस कर्मी शिवाजी घुगे, प्रवीण मेश्राम, राहुल इंगले, नीलेश रिठे, प्रशांत ढोके, संदीप वासनिक, संदीप बदुकले, ऋषिकेश जगदाले, महिला पुलिस कर्मी कीर्ति सयाम तथा चालक प्रकाश गिरोले व चंद्रकांत गाडे के पथक द्वारा की गई.





