सुपर में 1127 एन्जीओप्लास्टी सफल

अब तक 3904 हृदय विषयक प्रक्रिया हुई

* डॉ. गौरव वसूले, डॉ. आदित्य गुप्ता, डॉ. शैलेश जायदे, डॉ. अक्षय ढोरे की सेवाएं
अमरावती/ दि. 1 – विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल ने हाल ही मेंं 1127 एन्जीओप्लास्टी का आंकडा पार किया है. अब तक हृदय विषयक 3904 प्रक्रिया यशस्वी हो जाने की जानकारी अस्पताल सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कैथलैब 2023 से शुरू है. अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर हजारों सर्जरी सफल की गई है.
270 मरीजों की ब्लॉकेज हटाई
विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विविध प्रक्रिया सफल कर टीवीडी के 270 मरीजों की तीनों रक्तवाहिनी में ब्लॉकेज के बावजूद बायपास सर्जरी टाल दी. जटिल एन्जीओप्लास्टी सफल की. बेशक मरीजों को आराम मिला है. उनके लिए यह महत्वपूर्ण बात रही है. कई पेचिदा ऑपरेशन भी महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नि:शुल्क किए गये.
यह है विशेषज्ञ चिकित्सक
प्रसिध्द कॉर्डीयोलॉस्टि डॉ. गौरव वसूले, डॉ. आदित्य गुप्ता, डॉ. अक्षय ढोरे, डॉ. शैलेश जायदे, डॉ. भूषण सोनवणे, डॉ. वैभव राउत, डॉ. माधव ढोपरे, डॉ. अजहर, डॉ.ईनामदार आदि ने सैकडों मरीजोें को राहत दी है. रूग्ण सेवा की अनूठी मिसाल बने. सुपर अस्पताल में अब तक 1127 एन्जीओप्लास्टी सर्जरी हो चुकी है. जिसमें कई जटिल शल्यक्रिया रही. पेसमेकर इनसर्शन और पेसमेकर इम्प्लांट की 10 और 11 सर्जरी हो चुकी है. पार्मा कैथ के दो ऑपरेशन हुए हैं. कई जटिल शल्यक्रिया सफल करवाने में अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्यधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे का कुशल मार्गदर्शन होने की जानकारी अस्पताल की अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि परिचारिका और अधिसेविका का स्टाफ का योगदान महत्वपूर्ण है. जिले के साथ साथ आसपडोस के नगरों गांवों से भी मरीज सुपर में आते है और उपचार पा रहे हैं.

Back to top button