गडगा से चुराई 12 ब्रास रेत जब्त
रामाजी और गजानन पाटिल के खेत गोदाम पर छापा

* तहसीलदार शेवाले और टीम की जोरदार कार्रवाई
धारणीदि. 20- गोपनीय सूचना के आधार पर धारणी तहसीलदार के खास पथक ने गडगा नदी से चुराई गई 12 ब्रास रेत जब्त की है. रामाजी पाटिल और गजानन पाटिल के खेतों में छिपाकर रखी गई रेत छापा मारकर जब्त की गई. इसे बडी और साहसी कार्रवाई माना जा रहा है. रेत तस्करों ने शिकायत से गुस्सा होकर दो रोज पहले बीजू धावडी में श्रीकांत जायसवाल का ढाबा फूंक दिया था. ऐसे में तहसीलदार प्रदीप शेवाले द्वारा कल की गई कार्रवाई बडी चर्चित हो रही है.
अधिकृत सूत्रों ने दावा किया कि जब्त रेत धारणी से 20 किमी दूर गडगा नदी पात्र से चुराई गई थी. जिसकी भनक राजस्व प्रशासन को लगी. तुरंत तहसीलदार शेवाले के साथ मंडल अधिकारी कुमरे, अनिल उमाले, पटवारी रणदीप वैराडे, प्रवीण मावस्कर हरिसाल, जीतेन्द्र कास्डेकर, राणा मालुर ने पाटिल के खेत गोदामों में गुरूवार को छापा मारा. रेत जब्त की गई. उसे सुपूर्द नामे पर ग्राम अधिकारी और पुलिस पाटिल के हवाले किया गया. थानेदार अशोक जाधव के नेतृत्व में बीट जमादार शंकर कासदेकर, गुल्हे, जगत तेलगोटे, आकाश मोहिते आगे की कार्रवाई कर रहे है.
आवास लाभार्थियों को वितरण
जब्त रेत संपूर्ण पंचनामा और कागजी कार्रवाई कर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित किए जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी. उन्होंने लाभार्थियों के नामों का ब्यौरा देकर गडमालूर, बीजू धावरी, राणा मालूर आदि ग्रामों में वितरित किए जाने की जानकारी दी. इस कार्रवाई से धारणी तहसील में रेत माफिया में खलबली मची है.





