नवसारी – लालखडी मार्ग पर अवैध रिफलिंग के 12 सिलेंडर जब्त
आरोपी को किया गिरफ्तार

* क्राइम ब्रांच यूनिट-1 की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 2-अपराध शाखा यूनिट की 1 की टीम ने गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में नवसारी से लालखडी मार्ग पर शुरू एक अवैध गैस रिफलिंग स्थल पर छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 12 गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक तराजू सहित कुल 2 लाख 24 हजार रूपए मूल्य का कीमती सामान जब्त किया गया. गिरफ्तार किए गये आरोपी का नाम शहजाद परवेज अब्दुल जहीर (37, सूफियान नगर 2 ) है.
उल्लेखनीय है कि क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के प्रमुख पीआई गोरखनाथ जाधव को गोपनीय सूचना मिल थी कि नवसारी से लालखडी रोड पर सितारा कॉलोनी लेआउट में एक जगह पर इलेक्ट्रिक फिलिंग मशीनों का उपयोग करके बडी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में अवैध गैस रिफिलिंग की जा रही है.
सूचना के आधार पर पीआई जाधव ने अपनी टीम के एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, हे. कॉ. सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, प्रशांत मोहोड, अलीमुद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रणजीत गावंडे और चालक अशोक खंगार, किशोर खेंगरे के साथ मिलकर उक्त जगह पर छापा मारकर आरोपी शहजाद परवेज को गिरफ्तार किया. आरोपी शहजाद के पास से 12 गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक मोटर, वजन कांटा सहित कुल 2 लाख 24 हजार का माल जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.





