राजापेठ बस डिपो से 12 तोले सोने के आभूषण ‘लंपास’

अमरावती /दि.5 – स्थानीय राजापेठ बस डिपो से विगत 2 अगस्त को एक महिला के पास से 117 ग्राम यानि करीब 12 तोले सोने के आभूषण चुरा लिए गए. इस मामले में शिकायत मिलने पर राजापेठ पुलिस ने शनिवार की देर रात अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
शिकायत के मुताबिक उक्त महिला अपने सोने के आभूषणों को साथ लेकर यवतमाल स्थित अपने मायके में गई थी. जहां से वह 2 अगस्त की दोपहर एसटी बस में सवार होकर अमरावती आने निकली. उस समय उसकी बगल में स्कार्फ बांधी हुई एक अंजान महिला बैठी थी, जो राजापेठ बस स्टैंड पर बस से नीचे उतरी. इस समय काफी भीडभाड थी. जिसमें से जैसे-तैसे रास्ता बनाते हुए शिकायतकर्ता महिला बाहर आई और ऑटो में सवार होकर जयस्तंभ चौक पहुंची. जहां पर अपने पति को फोन लगाने के लिए जैसे ही उस महिला ने अपने कंधे पर लटकी पर्स को खोलने का प्रयास किया, तो पर्स चैन पहले से ही खुली हुई थी और पर्स में रखे आभूषण नदारद थे. जिसके चलते उक्त महिला को संदेह हुआ कि, बस में उसकी बगल में बैठी अज्ञात महिला ने ही उसकी पर्स की चैन को खोलकर उसमें रखे आभूषण चुरा लिए. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.





