बासलापुर में 12 वर्षीय बच्चे ने लगाई फांसी

चांदूर रेलवे/प्रतिनिधि दि.20 – तहसील के बासलापुर स्थित 12 वर्षीय लडके ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सोमवार को दोपहर 12.45 बजे के दौरान घटीत हुई. आत्महत्या का कारण अस्पष्ट है. धिरज रमेश आखरे (12) यह मृतक का नाम है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक धिरज आखरे के माता-पिता काम पर गए थे तथा बहन किसी काम से बाहर गई तब धिरज ने घर के लोहे की बल्ली को रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की. बहन घर पर आते ही उसे फांसी पर लटका हुआ भाई दिखाई दिया. उसे लगा कि उसका भाई जिंदा होगा, उसने फांस निकाला किंतु धिरज की मृत्यु हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही चांदूर रेलवे पुलिस थाने के हेडकाँस्टेबल रामेश्वर चव्हाण, नायब पुलिस सिपाही मनोज वानखडे ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया व लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दी. मामले की जांच थानेदार मगन मेहते के मार्गदर्शन में चांदूर रेलवे पुलिस कर रही है.





