संभाग मेें 12,443 विद्यार्थी फेल

प्रदेश में 1.15 लाख हुए हैं अनुत्तीर्ण

* कक्षा 12 वीं की परीक्षा का रिजल्ट
* जून में हो सकती है पूरक परीक्षा
अमरावती/दि.6– राज्य बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित कक्षा 12 वीं के परीक्षाफल से निश्चित ही लाखों विद्यार्थियों के घर में प्रसन्नता का वातावरण है. किंतु रिजल्ट में राज्यस्तर पर डेढ प्रतिशत कम उत्तीर्ण हुए हैं. अमरावती संभाग में 12,443 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है. पिछले वर्ष 2024 में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 9196 थी. स्पष्ट है कि, लगभग संख्या बढ गई है. कुल 8.5 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं असफल रहे है. सर्वाधिक अनुत्तीर्ण विद्यार्थी नागपुर और पुणे संभाग में रहने की जानकारी आंकडों से मिलती है.
बोर्ड ने अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए समुपदेशन हेतु नंबर जारी किये हैं. इन नंबरों पर फोन कर सुझाव लिये जा सकते हैं. उसी प्रकार बोर्ड अगले माह जून में पूरक परीक्षा ले सकता है. उस बाबत तैयारियां शुरु है. बोर्ड ने सशुल्क परचे रिचेकिंग की व्यवस्था रखी है.
आंकडों से स्पष्ट हुआ कि, पुणे में इस वर्ष 21040, मुंबई में 22189, संभाजी नगर में 13942, नागपुर में 14419 छात्र-छात्राएं असफल रहे. यह सभी आंकडे वर्ष 2024 की तुलना में बढ गये है. पुणे में पिछले वर्ष 13485, मुंबई मेें 25752, नागपुर में 12743, संभाजी नगर में 10289 विद्यार्थी कक्षा 12 वीं में असफल रहे थे. उनमें भी लडकों का आंकडा अधिक होने की जानकारी दी गई.

* अंग्रेजी में फेल अधिक
अंग्रेजी आज भी विद्यार्थियों के लिए कठीन विषय बना हुआ है. सर्वाधिक असफल विद्यार्थी अंग्रेजी में ही फेल हुए है. अर्थशास्त्र और अकाउंट जैसे विषयों ने भी विद्यार्थियों की कडी परीक्षा ली है. अंग्रेजी में जहां 1 लाख 17 हजार विद्यार्थी असफल रहे. अर्थशास्त्र में यह संख्या 48 हजार से अधिक है. इतिहास में 29,476, भूगोल में 18,052, समाजशास्त्र में 13135, राज्यशास्त्र मेें 14343 विद्यार्थी असफल रहे है.

* इन नंबरों पर करें बात
बोर्ड ने सुबह 8 से रात 8 बजे तक विद्यार्थियों को निम्न नंबरों पर परामर्श के लिए बात करने का अनुरोध किया है. 9011302997, 8263876896, 8767753069, 7387400970, 9960644411, 7208775115, 9552982115.

 

Back to top button