१२५ युवकों ने किया रक्तदान

डीएम ग्रुप का अनूठा उपक्रम

प्रतिनिधि/दि.२०
मोर्शी – कोरोना के बढ़ते प्रकोप से देश में काफी भयंकर हालात निर्माण हो गए है. इस दौर में रक्त की कमी भी महसूस की जा रही है. रक्त की किल्लत महसूस ना हो इसके लिए पूरे राज्य में सामाजिक दायित्व निभानेवाले डीएम एक्स गु्रप के चौथे स्थापना दिवस पर हिवरखेड के स्व. मोहनराव तोटे सभागृह में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में १२५ युवकों ने रक्तदान किया. कोरोना की पृष्ठभूमि पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. रक्तदान शिविर का सफल आयोजन सुमित वासनकर, प्रज्वल गांजरे, निखिल आखरे ,ऋषी सावरकर, ऋतिक गहुकर, कृणाल तडस, राहुल आमले, अजय अमृते, ऋतिक मालपे, स्वप्नील अडगोकर, सुयोग टाकलेे, विक्की बेंडे, निखिल कडू, दर्शन कवठकर, शुभम कांडलकर, लोकेश इंगले, मनीष सदाफले, हर्षल शेंद्रे, ऋतिक भोजने, जयेश कपिल ने किया.

Back to top button