शालाओं को पर्व एवं त्यौहारों के लिए 128 दिन की छुट्टियां
शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की सूची जारी की, 52 रविवारों का भी समावेश

अमरावती/दि.3 – राज्य के शालेय शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक वर्ष हेतु शालाओं के लिए छुट्टी की अधिकृत सूची घोषित की है. जिसके अनुसार 52 रविवार एवं शैक्षणिक सत्र में पडनेवाले 76 विविध पर्व एवं त्यौहार की छुट्टियां मिलाकर शालाओं में कुल 128 दिन छुट्टिया रहेंगी. इसमें दिपावली एवं गर्मी की छुट्टियों का भी समावेश है.
शिक्षा विभाग ने इस बार टाइम टेबल एवं छुट्टियों में स्पष्टता लाते हुए शाला व्यवस्थापनों को समय का कडाई के साथ नियोजन करने का निर्देश दिया है. जिसके अनुसार 16 से 27 अक्तूबर के दौरान दिपावली की 10 दिन तथा 2 मई से 13 जून 2026 के दौरान गर्मियों की 38 दिन की छुट्टिया रहेंगी. इसके अलावा विविध त्यौहार, उत्सव एवं धार्मिक पर्वो के अनुसार महिनानिहाय छुट्टियों का जुलाई से अप्रैल माह तक नियोजन किया गया है. साथ ही स्थानीय स्तर पर मनाए जानेवाले त्यौहारों की तारीखे अलग रहने पर छुट्टियों के इस टाइम टेबल में गटशिक्षाधिकारी की मान्यता के उपरांत आवश्यक सुधार किए जा सकेंगे, ऐसा भी स्पष्ट किया गया है.
* लगातार तीन दिन की छुट्टी पर पाबंदी
शालाओं में लगातार तीन दिन छुट्टी रखने पर राज्य सरकार द्वारा पाबंदी लगाई गई है. गांव की यात्रा अथवा किसी स्थानीय त्यौहार जैसे विशेष प्रसंग के बिना लगातार तीन दिन शाला बंद न रखी जाए, ऐसा स्पष्ट आदेश है. इसके अलावा गांव की यात्रा एवं स्थानीय त्यौहार के अवकाश हेतु मुख्याध्यापक को शाला व्यवस्थापन समिति की मान्यता सहित गटशिक्षाधिकारी की लिखित अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा. साथ ही मुख्याध्यापक द्वारा कुछ अपने अधिकार क्षेत्र में अवकाश लेने हेतु कम से कम तीन दिन पहले इसकी लिखित सूचना देनी होगी.
* उर्दू शालाओं के लिए विशेष टाइम टेबल
उर्दू माध्यम की शालाओं हेतु विशेष टाइम टेबल निश्चित किया गया है. जिसके तहत शालाओं का नियमित समय सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक रहेगा. वहीं आधे समय की शालाएं सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. इसके अलावा रमजान माह के दौरान शालाओं का समय सुबह 9 से दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा.
* छुट्टियों का ऐसा है महिनानिहाय नियोजन
महिना पर्व एवं त्यौहार छुट्टियों वाले दिन
जुलाई आषाढी एकादशी, मोहर्रम, नागपंचमी 2
अगस्त रक्षाबंधन, स्वाधीनता दिवस, गणेश चतुर्थी 3
सितंबर गौरी विसर्जन, ईद ए मिलाद, अनंत चतुर्दशी, घटस्थापना 4
अक्तूबर गांधी जयंती, दशहरा, दिपावली 19
नवंबर गुरुनानक जयंती 1
दिसंबर ख्रिसमस 1
जनवरी मकर संक्रांत, शब-ए-मेराज, गणतंत्र दिवस 3
फरवरी शब-ए-बारात, महाशिवरात्री, शिव जयंती 3
मार्च होली, रंगपंचमी, गुढीपाडवा, रमजान ईद, रामनवमी, महावीर जयंती, शब-ए-कदर 6
अप्रैल गुड फ्राईडे, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती 2
मई व जून महाराष्ट्र दिवस व ग्रीष्मकालिन छुट्टी 39
— जिलाधीश व मुख्याध्यापक के अधिकार क्षेत्र की विशेष छुट्टियां 2





