12 वीं के छात्र ने लगाई फांसी

दर्यापुर शहर की घटना

दर्यापुर /दि. 27 – 12 वीं में पढनेवाले छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार 26 अगस्त को सुबह उजागर हुई. मृतक छात्र का नाम ड्रीमलैंड सिटी निवासी तेजस जितेंद्र खारोडे (17) हैं.
जानकारी के मुताबिक तेजस खारोडे अपने कमरे से काफी समय तक बाहर न आने से भयभित हुए माता-पिता ने चिखना शुरू कर दिया. उनकी आवाज सुनकर पडोसी इकट्ठा हो गए. नागरिकों की सहायता से दरवाजा खोला गया तब तेजस फांसी पर लटका दिखाई दिया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला पहुंचा दिया. तेजस के पिता खेती करते है. उसे मां और छोटी बहन है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Back to top button