इंजी कॉलेज के पास लूटी 13 ग्राम सोने की चेन

वरिष्ठ महिला के साथ अल सुबह घटना

अमरावती/ दि. 24- गाडगे नगर थाना क्षेत्र के शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पास सुबह की सैर कर रही 60 वर्षीया महिला के गले से उचक्का दुपहिया सवार 13 ग्राम सोने की चेन लूटकर भाग गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 304(2) के तहत अपराध दर्ज कर चेन स्नैचर की खोजबीन शुरू की है. उप निरीक्षक हितेश चोपडे जांच कर रहे हैं.
महिला ने शिकायत में बताया कि वह आशियाड चौक के वरद अपार्टमेंट में रहती है. मार्निंग वॉक कर रही थी. उस समय अज्ञात आरोपी ने सामने की दिशा से आते हुए उनके गले से सोने की जंजीर छीन ली. जिसमेंं लॉकेट भी था. पुलिस ने इसकी कीमत 45 हजार आंकी है. हकीकत में 13 ग्राम सोना आज 1 लाख 30 हजार का होने की जानकारी सराफा बाजार के सूत्रों ने दी. शिकायत में महिला ने बताया कि लाल और सफेद रंग की मोपेड पर आरोपी आया था और घटना के बाद भाग निकला. इस वाकया से स्पष्ट हो गया कि शहर में उचक्के फिर सक्रिय हो गये हैं. पुलिस को चुनौती देते हुए सरे राह लूटपाट कर रहे हैं.

Back to top button