शेअर में निवेश के नाम पर 13 लोगों से 81.36 लाख की ठगबाजी

गाडगे नगर थाने मे धोखाधडी का मामला दर्ज

* परिचय में रहनेवाले ने ही अपनों को लगाया चूना
अमरावती /दि.6 अब तक पराए ठगबाजों ने ऑनलाइन के जरिए शेअर मार्केट का झांसा देकर ठगने के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अमरावती के ही एक व्यक्ति ने परिचित व्यक्ति व उसके परिवार के 13 सदस्यों के साथ शेअर मार्केट में निवेश करने को लेकर कहा. उन्हें भविष्य में 8 प्रतिशत मुनाफा मिलने का झांसा देते हुए आरोपी ने 81 लाख 36 हजार रुपए का चूना लगा दिया. रविवार को इस मामले में मांगीलाल प्लॉट निवासी उध्दव सदाशिवराव गरकल (78) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पीयूष विनायक औगड (कठोरा मार्ग) के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर के मांगीलाल प्लॉट निवासी उध्दव गरकल की पहचान आरोपी पीयूष के पिता विनायक औगड के साथ पिछले 20 सालों से है. लेकिन 2023 में पीयूष ने उध्दव गरकल के घर जाकर उन्हें शेअर मार्केट में रुपए निवेश करने को कहा. इतना ही नहीं तो उनके घर के सदस्य तथा साथ में काम करनेवाले लोगो के रूपए निवेश करने के लिए कहा था. ताकि वह रकम जमा रहते हुए भविष्य में 8 फीसदी रकम बढाकर मिलेगी और दी हुयी रकम सुरक्षित रहेगी. इस तरह का विश्वास जताया जिसे लेकर उध्दव गरकल ने 2024 में 10 से 11 लाख रूपए पीयूष को दिये. उनके परिजन में से अभिषेक घुगे ने 10 लाख 52 हजार व अन्य 11 सदस्यों ने पीयूष को रकम दी थी.कुल मिलाकर 81 लाख 36 हजार रुपए दिए. जब एक साल बीतने के बावजूद 8 फीसदी बढोत्तरी रकम की कई अता पता नहीं रहने पर कुछ लोगों ने शेअर मार्केट के नाम पर दिए गए रूपए वापिस मांगे, लेकिन पीयूष औगड ने हाथ झटक दिए. तब पता चला कि पीयूष ने शेअर मार्केट में एक-दो नहीं, बल्कि 13 लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रूपए का चूना लगाया है. रविवार को उध्दव गरकल तथा अन्य सदस्यों ने गाडगे नगर थाने में जाकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने पीयूष विनायक औगड के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करते हुए जांच पडताल शुरू की हैं.

Back to top button