अप्पर वर्धा बांध में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत
आपदा प्रबंधन दल ने मृतक का शव निकाला बाहर

मोर्शी /दि.18 – यहां से 8 किमी दूरी पर स्थित अप्पर वर्धा बांध में तैरने गए 13 वर्षीय बालक की शुक्रवार 17 अक्तूबर को सुबह 10 बजे के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई. मृतक बालका नाम सिंभोरा निवासी जय मुकेश मनोटे (13) है.
जानकारी के मुताबिक सिंभोरा निवासी जय मुकेश मनोटे और उसके दो दोस्त अप्परवर्धा बांध में तैरने के लिए गए थे. जय मनोटे तैरते समय पानी में डूब गया. उसे उपर न आते देख उसके साथ मौजूद दोस्त भयभीत हो गए और गांव में आकर उन्होंने घटना की जानकारी दी. ग्रामवासियों ने तत्काल नायब तहसीलदार चारूदत्त पाटिल को इसकी सूचना दी. उन्होंने अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय कंट्रोल रूम को सूचित किया. जिलाधिकारी आशीष येरेकर और निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में खोज और बचाव दल करीब 3.40 बजे घटनास्थल पहुंचा और तत्काल खोज अभियान शुरू किया गया. बचाव दल ने घटनास्थल पर जाकर उसका निरीक्षण किया. अथक प्रयासों के बाद मृतक जय मनोटे का शव बाहर निकाला गया. शव को नदी से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. बचाव दल में गजानन वाडेकर, सचिन धरमकर, विशाल निमकर, आकाश निमकर, सुमित बांबल, अर्जुन सुंदर्डे, गणेश जाधव व मोर्शी के जीवन सेतू जलमित्र आपदा बचाव दल के प्रियांशु तायवाडे, विवेक सावरकर, श्याम भलावी, राज कुरवाडे, सागर तायडे का समावेश था. इस कार्य में राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन का भी काफी सहयोग रहा.





