बालविवाह के चलते गर्भवती हुई 13 वर्षीय नाबालिग

32 वर्षीय आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती /दि.20- शें. घाट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 13 वर्षीय नाबालिग लडकी का विवाह उसके पिता ने 32 वर्षीय गणेश रामसेवक चौकीकर (तिवसा घाट, तह. वरुड) के साथ करा दिया था. जिसके बाद 32 वर्षीय गणेश चौकीकर ने उस 13 वर्षीय नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जिसके चलते उक्त नाबालिग गर्भवती हो गई और उसे इलाज हेतु अमरावती के जिला स्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसके नाबालिग रहने की बात पता चलते ही डॉक्टरों ने इसकी सूचना गाडगे नगर पुलिस को दी और गाडगे नगर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच का जिम्मा शें. घाट पुलिस को सौंपा. जिसके आधार पर शे. घाट पुलिस ने दुराचार व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की, तो पता चला कि, उक्त नाबालिग का 32 वर्षीय पति इस समय किसी काम के चलते केरल गया हुआ है. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
* विवाह का झांसा देकर बनाया गर्भवती
इसके साथ ही शेंदूरजना घाट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 वर्षीय युवती को विवाह का झांसा देते हुए गर्भवती बनाए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर शें. घाट पुलिस ने आशीष रामूजी धुर्वे (22, रोशनखेडा, तह. वरुड) के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 व 351 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. पीडिता द्वारा आरोप लगाया गया कि, आशीष धुर्वे ने 6 मई 2024 से 14 जून 2025 के दौरान उसके साथ कई बार विवाह का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए. जिसके चलते वह गर्भवती हो गई. इस बात का पता चलते ही आशीष धुर्वे विवाह करने की बात से मुकर गया. पीडिता द्वारा अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती रहते हुए दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच का जिम्मा शेंदूरजना घाट पुलिस को सौंपा.

Back to top button