प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर मिली 130 आपत्तियां!
आज आपत्ति दर्ज कराने का था अंतिम दिन

* अंतिम दिन ही सर्वाधिक 70 आपत्तियां दर्ज हुई
* अब जिलाधीश द्वारा की जाएगी आपत्तियों की सुनवाई
* सुनवाई पश्चात घोषित होगी अंतिम प्रभाग रचना
अमरावती/दि.15 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु चल रही निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मनपा प्रशासन द्वारा विगत 3 सितंबर को मनपा की प्रारुप प्रभाग रचना घोषित करते हुए इसे लेकर नागरिकों से आपत्ति व आक्षेप मंगाए गए थे और आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज सोमवार 15 सितंबर तय की गई थी. जिसके चलते इस दौरान प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर कुल 130 आपत्ति व आक्षेप दर्ज हुए है. इसमें भी खास बात यह रही कि, विगत शनिवार तक महज 60 आपत्तियां दर्ज हुई थी. वहीं आज अंतिम दिन रिकॉर्ड 70 आपत्ति व आक्षेप दर्ज हुए. ऐसे में प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों की कुल संख्या 130 पर जा पहुंची है. समाचार लिखे जाने तक मनपा के निर्वाचन विभाग में 117 आपत्तियों को दर्ज कर लिया गया था. वहीं शेष आपत्तियों की एंट्री करने का काम जारी था.
मनपा की प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों पर अब जिलाधीश अथवा उनके द्वारा नियुक्त किसी सक्षम अधिकारी द्वारा सुनवाई की जाएगी और सभी आपत्तियों व आक्षेपों का निपटारा करने के बाद अंतिम प्रभाग रचना के प्रस्ताव को अपनी सिफारिशों के साथ एक बार फिर नगर विकास विभाग के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास पेश किया जाएगा. जिसके उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित करने के साथ ही चुनावी अधिसूचना भी घोषित की जाएगी. ऐसे में अब सभी की निगाहें जिलाधीश कार्यालय स्तर पर प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर होनेवाली सुनवाई पर टिकी हुई है. साथ ही अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि, सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई पश्चात प्रभाग रचना में किस तरह का बदलाव दिखाई देता है या फिर वर्ष 2017 की प्रभाग रचना की सेम टू सेम कॉपी रहनेवाली वर्ष 2025 की प्रारुप प्रभाग रचना को ही अंतिम प्रभाग रचना के तौर पर जस का तक कायम रखा जाता है. * किस प्रभाग से कितनी आपत्तियां
प्रभाग क्र. प्रभाग का नाम आपत्तियां
21 जुनीबस्ती 21
10 बेनोडा 14
12 रुक्मिणी नगर 09
7 जवाहर स्टेडियम 04
9 वडाली 07





