7 को पुरी धाम जायेंगे 131 श्रध्दालु

मित्र परिवार का संघ यात्रा का आयोजन

* धार्मिक पर्यटन हेतु लोगों में उत्साह
अमरावती/ दि. 4 -जय बाबा री मित्र परिवार ने 7-12 नवंबर दौरान जगन्नाथ पुरी धाम तीर्थयात्रा का आयोजन किया है. जिसमें 131 श्रध्दालु उत्साह से 7 नवंबर की शाम 5 बजे अंबानगरी से प्रस्थान करेेंगे. उल्लेखनीय है कि इस यात्रा में आसपास के नगरों, ग्रामों, कस्बों के भी श्रध्दालु पुरी धाम भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी के दर्शनार्थ जा रहे हैं. कोई श्रध्दालु चाहे तो अभी भी यात्रा में सहभागी हो सकता है. उसके लिए जय बाबा री मित्र परिवार से संपर्क करने कहा गया है.
यात्रा में ट्रेन से जगन्नाथ पुरी तक यात्रा और आसपास के धार्मिक स्थलों की यात्रा विशेष बस द्बारा कराए जाने की जानकारी राजू रायकवार, संजय गुप्ता, महेश सारडा ने दी. उन्होंने बताया कि विशेष बस द्बारा भुवनेश्वर, कोणार्क समुद्र तट, सूर्य मंदिर, साक्षी गोपाल, शांति स्तूप, लिंगराज टेंपल, धवलगिरि की भी सैर होगी.
यात्रा में विश्राम की व्यवस्था सामूहिक होगी. यात्रियों को रोज सबेरे का चाय, अल्पोहार, दोनों समय का शाकाहारी भोजन उपलब्ध किया जायेगा. किंंतु पहले दिन की ट्रेन की यात्रा में भोजन साथ लेकर चलना होगा. अधिक जानकारी के लिए राजू रायकवार से फोन – 9421825320 से संपर्क कर सकते हैं.

 

Back to top button