जिला परिषद के 14 कृषि पुरस्कार घोषित
महिला किसानों का कृषि दिवस पर होगा सम्मान

अमरावती/दि.30 – कृषि क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाली महिला किसानो को जिला परिषद के कृषि विभाग की तरफ से अहिल्यादेवी होलकर की 300 वीं जयंती निमित्त 1 जुलाई को कृषि दिवस पर सम्मानित किया जानेवाला है. जिले की 14 प्रगतिशील महिला किसानों को आदर्श किसान पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय सीईओ तथा प्रशासक संजीता महापात्र ने लिया है. कृषि क्षेत्र में प्रशंसनीय काम करनेवाली ग्रामीण क्षेत्र की महिला किसाननों को मान्यवरो के हाथो पुरस्कार प्रदान किए जानेवाले है.
जिला परिषद की तरफ से हर वर्ष कृषि क्षेत्र में अच्छआ काम करनेवाले किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. कृषि विभाग की तरफ से यह पुरस्कार दिए जाते है. कृषि क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाली 14 महिला किसानों को पुरस्कार घोषित हुए है. 1 जुलाई को जिला परिषद के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में पुरस्कार का वितरण होगा.
* इन महिला किसानों को मिलेंगा पुरस्कार
जिला परिषद की तरफ से कृषि दिवस के अवसर पर जिन महिला किसानों को पुरस्कृत किया जानेवाला है. उनके नाम की घोषणा की गई है. उनमें चांदुर बाजार तहसील की खडवाडी निवासी रंजना रावनकर, तिखलदरा तहसील के चुर्णी निवासी शांता धांडे, चांदुर रेलवे तहसील के आमला विश्वेश्वर निवासी कविता डोंगरे, अंजनगांव सुर्जी के जवर्डी निवासी रेखा पिसाट, हिरपुर निवासी मोनीका दगडकर, अमरावती तहसील के पुसदा निवासी शीतल शिंदे, तिवसा तहसील के शिवणगांव निवासी जयश्री खवले, अचलपुर तहसील के नारायणपुर निवासी मंदा मेहरे, भातकुली तहसील के विर्शी निवासी रेखा शेंद्रे, नांदगांव खंडेश्वर के कोदोरी ग्राम निवासी माधुरी काकडे, दर्यापुर के पनोरा निवासी जयश्री टोले, धारणी तहसील के टिटंबा निवासी रामगोपालन मावस्कर, मोर्शी तहसील के निंभी निवासी लता पोहेकर और वरुड निवासी माया यावलकर का समावेश है.





