मालवाहक ट्रक ने 14 गौवंश को कुचला

धारणी तहसील के मध्यप्रदेश सीमा की घटना

धारणी/ दि. 12- मध्यप्रदेश की सीमा पर धारणी से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तेल्या बाबा परिसर में सोमवार को तडके एक भीषण दुर्घटना हुई. एक मालवाहक ट्रक ने सडक पर खडी 14 गायों को कुचल दिया. इन सभी गौवंश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है.
सूत्रों के मुताबिक यह दुर्घटना सुबह के समय हुई. गाय का झूंड सउक किनारे रूका हुआ था. तब जलगांव की तरफ से मध्यप्रदेश की दिशा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे मालवाहक ट्रेन क्रमांक एमपी-09/सीएफ- 5873 के चालक ने गाडी का संतुलन बिगडने से सडक पर खडी गाय के झुंड को कुचल दिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इन सभी गायों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि कुछ गाय गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोडकर घटनास्थल से भाग गया. नागरिकों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस क्षेत्र में बार- बार मवेशियों के सडक पर घूमने आर मालवाहक वाहन की तेज रफ्तार के कारण इस तरह की घटना बार- बार घटित होती रहने की ग्रामवासियों की शिकायत है. ग्रामवासियों ने प्रशासन से तत्काल गौरक्षण केन्द्र की स्थापना तथा वाहन चालकों पर नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त बढाने की मांग की है. वन विभाग और पशु वैद्यकीय अधिकारी घटनास्थल पहुंच गये थे. मृतक गाय का अंतिम संस्कार पंचायत समिति की अध्यक्षता में किया गया था.

Back to top button