शहर 14 अपराधी तडीपार, कई पेशेवर लाईन हाजिर
2 के खिलाफ लगेगी एमपीडीए, धडाधड हो रही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

* गणेशोत्सव पर्व के निमित्त उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम, अपराधियों में हडकंप
अमरावती /दि.19- आगामी 27 अगस्त से 6 सितंबर की कालावधि दौरान बडी धूमधाम के साथ गणेशोत्सव मनाया जाएगा. इस उत्सव के दौरान शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति के साथ ही शांति व सौहार्द कायम व अबाधित रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने सभी थानेदारों सहित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर गणेशोत्सव के दौरान कोई भी अनुचित घटना या गडबडी नहीं होने देने को लेकर विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए है. जिसके चलते करीब 4 से 5 पेशेवर अपराधियों के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही 2 कुख्यातों के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई का हंटर चलाया जाएगा, ऐसी जानकारी सामने आई है. साथ ही यह भी पता चला है कि, यह प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी.
बता दें कि, जारी वर्ष में जनवरी से जुलाई तक 7 माह के दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा 14 अपराधियों को तडीपार किया गया है. साथ ही अब गणेशोत्सव के चलते इस संख्या में और भी इजाफा हो सकता है. इसके अलावा पर्व एवं त्यौहारो सहित आगामी समय में होनेवाले स्थानीय निकायों के चुनाव को देखते हुए उससे पहले ही सामाजिक व सार्वजनिक शांति को भंग करनेवाले उपद्रवी तत्वों व पेशेवर अपराधियों की नकेल कसने की तैयारी पुलिस विभाग द्वारा शुरु कर दी गई है.
* पेशेवरों की सूची तैयार
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने सभी थानेदारों को उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाले पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए थे. जिसके चलते उक्त सूची तैयार करने का काम अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जिसके पूरा होते ही गणेशोत्सव से पहले 4 से 5 अपराधियों के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई की जाएगी. जिसे लेकर डीसीपी को आदेश भी जारी किए गए है. इसके तहत कुछ लोगों को गणेशोत्सव व नवरात्रौत्सव के लिहाज से 3 से 6 माह के लिए तडीपार किया जाएगा. वहीं कुछ कुख्यात हिस्ट्रीसीटरों को 2 साल के लिए शहर व जिले से तडीपार करने पर विचार जारी है.
* पेशेवर अपराधियों के खिलाफ एमपीडीए
उल्लेखनीय है कि, कई पेशेवर अपराधि उन्हें शहर से तडीपार किए जाने के बावजूद तडीपारी आदेश का उल्लंघन कर चोरी-छीपे तरीके से शहर में वापिस आकर अपने घर पर रहते है. साथ ही अपराधिक वारदातों को भी अंजाम देते है. ऐसे अपराधियों की नकेल कसने हेतु उनके खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई कर उन्हें एक साल के लिए जेल में स्थानबद्ध किया जाता है. शहर पुलिस द्वारा इस समय 2 अपराधियों के खिलाफ एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई करने का विचार किया जा रहा है.
* गणेशोत्सव सहित आगामी पर्व एवं त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए कई पेशेवर अपराधियों के खिलाफ तडीपारी व एमपीडीए जैसी प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां करना प्रस्तावित है. ऐसे अपराधियों की सूची पूरी तरह से तैयार है.
– अरविंद चावरिया
पुलिस आयुक्त, अमरावती शहर.





