प्रदेश में बढे 14 लाख वोटर

किसी भी दल ने नहीं ली आपत्ति

* विधानसभा चुनाव के बाद का आंकडा
* 4 लाख मतदाता हटाए गये
मुंबई/ दि. 19- लोकसभा और विधानसभा चुनाव दौरान लाखों वोटर बढने की विपक्ष की शिकायत के बीच विधानसभा चुनाव पश्चात 7 महीने में राज्य में 14 लाख 71 हजार वोटर्स बढ जाने की जानकारी सामने आयी है. आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों पर इसका सीधा असर होने की संभावना बताई जा रही है. नई संभावित वोटर लिस्ट पर अभी तक किसी भी पार्टी ने ऐतराज नहीं दिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने 4 लाख 9 हजार नाम हटा भी दिए है.
चुनाव आयोग ने 1 जुलाई 2025 तक अपडेट की गई मतदाता सूची जिला परिषद और महापालिका चुनाव हेतु उपयोग में लाने का सोचा है. 27 नवंबर 2024 से 30 जून 2025 की अवधि में प्रदेश के वोटर्स की तादाद 9 करोड 70 लाख से बढकर 9 करोड 84 लाख हो गई है. जिसमें 18 लाख 80 हजार से अधिक नये वोटर्स जुडे हैं. किंतु 4 लाख नाम कम कर दिए जाने से 14 लाख 71 हजार वोटर्स बढने की जानकारी दी गई है. दूसरे स्थान पर घर बदल के कारण भी कई नाम बदले गये हैं.

Back to top button