प्रेशर कूकर फटने से 14 गंभीर घायल
भंडारा में महाप्रसाद बनाते समय हुआ हादसा

* 40 लीटर की क्षमतावाला प्रेशर कुकर फटा
भंडारा/दि.13 – स्थानीय बाबा मस्तान शाह वॉर्ड स्थित बाल उत्सव शारदा मंडल की ओर से आयोजित महाप्रसाद हेतु भोजन बनाते समय 40 लीटर की क्षमतावाले प्रेशर कुकर में अचानक ही जोरदार विस्फोट हुआ. जिसके चलते 14 लोग बुरी तरह से घायल हुए. जिनमें से 6 लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों पर जिला सामान्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घायलों में कुछ बच्चों सहित महिला व पुरुषों का भी समावेश है.
जानकारी के मुताबिक मंडल के पदाधिकारियों द्वारा बडे पैमाने पर महाप्रसाद तैयार करने हेतु 40 लीटर की क्षमतावाले प्रेशर कुकर का प्रयोग किया गया था और महाप्रसाद तैयार होने के बाद कुकर को खोलने की प्रक्रिया के दौरान अचानक ही जोरदार विस्फोट हुआ. जिसकी आवाज और धक्के से पूरे परिसर में जबरदस्त हडकंप व्याप्त हो गया.





