141 बिजली चोरों पर 35.15 लाख रुपए का जुर्माना

अचलपुर महावितरण की कार्रवाई

* जुर्माना अदा न करने पर दर्ज होंगे फौजदारी मामले
अचलपुर /दि.5 – अचलपुर महावितरण विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ कडे कदम उठाते हुए जुलाई माह में 141 बिजली चोरी के मामलों का पर्दाफाश किया है. इन सभी पर 35 लाख 15 हजार रुपए जुर्माना ठोका गया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि जुर्माना न भरने की स्थिति में उपभोक्ताओं के खिलाफ फौजदारी मामले दर्ज किए जाएंगे.
यह कार्रवाई अधीक्षक अभियंता दिपक देवहाते के मार्गदर्शन में और कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे के नेतृत्व में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर की गई. इस दौरान कि गई कार्रवाई में 1 लाख 52 हजार युनिट बिजली चोरी का खुलासा हुआ. जिसकी कुल किमत 35 लाख 15 हजार रुपए आंकी गई है. अब तक 75 प्रकरणों में 19 लाख 30 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है. जबकि 50 मामलों में 1 लाख 38 हजार रुपए की समझौता राशी जमा की गई है. कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे ने बताया कि बिजली चोरी के कारण न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि इससे ट्रांसफार्मर जलने, शॉर्ट सर्किट, आगजनी और बिजली की अनियमित आपूर्ति जैसी गंभीर समस्याएं भी निर्माण होती है. इससे महावितरण को अखंडित सेवा देने में भी दुविधा निर्माण होती है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब बिजली चोरी के खिलाफ अधिक तीव्र और अचानक कार्रवाई की जाएगी. विभाग के हर शाखा अभियंता को लक्ष देकर अभियान तेज किया गया है. अंधारे ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि महावितरण की ओर से चलाए जा रहे अभियान में कोई बाधा न डाले अन्यथा कडी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड सकता है.

Back to top button