ग्रामीण क्षेत्र में 30 घाटों पर होगा 1417 गणेश प्रतिमा का विसर्जन
कल पहले दिन हुए 20 गणेश विसर्जन, आज 8 मंडल देंगे विघ्नहर्ता को विदाई

* जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सभी तरफ पुलिस का तगडा बंदोबस्त
अमरावती /दि.4- जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आनेवाले 31 थाना क्षेत्र में कुल 1417 सावर्जनिक गणेशोत्सव मंडल द्बारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है. इसमें में से 372 गांव में ‘एक गांव एक गणपति’ संकल्पना चलाई गई है. जिले में कुल 30 विसर्जन घाटों पर इन सार्वजनिक गणेश मंडलों के पदाधिकारियों द्बारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. बुधवार 3 सितंबर से गणेश विसर्जन का कार्य शुरू हो गया है. पुलिस के कडे बंदोबस्त में शांतिपूर्वक यह कार्य चल रहा है. बुधवार को पहले दिन 20 गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया. आज गुरूवार 4 सितंबर को 8 मंडलों द्बारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. यह विसर्जन कार्य 12 सितंबर तक हर दिन चलेगा.
अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आनेवाले 31 थाना क्षेत्र में इस वर्ष 1417 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल में गणेश प्रतिमा की स्थापना की. बडे उत्साह और धूमधाम के साथ सभी ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की. अब गणेश विसर्जन की तैयारियां पुलिस प्रशासन द्बारा पूरी की गई है. जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्र में कानून व सुव्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात है. जिले में विसर्जन के लिए 30 घाट तैयार किए गए है. बुधवार 3 सितंबर से गणेश प्रतिमा का विसर्जन ग्रामीण क्षेत्र में शुरू हो गया है. पहले दिन 20 मंडलों ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया. आज दूसरे दिन गुरूवार 4 सितंबर को 8 गणेश प्रतिमा का विसर्जन होनेवाला है. शुक्रवार 5 सितंबर को 97 , 6 सितंबर को 508 , 7 सितंबर को 400, 8 सितंबर को 200, 9 को 99, 10 को 40, 11 को 31 और 12 सितंबर को 10 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्बारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा, ऐसी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे ने दी है.
* आपत्ति जनकर गितों पर पाबंदी
पिछली कुछ घटनाओं को ध्यान में रखते हुए गणेशोत्सव के दौरान कुछ विशेष आपत्तिजनक गितोें पर 22 अगस्त से 10 सितंबर तक सार्वजनिक स्थलों पर बजाने व प्रदर्शित करने पर जिला दंडाधिकारी ने पाबंदी लगाई है. साथ ही विविध सोशल मीडिया से आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. उत्सव अवधि में जुलूस के दौरान डॉल्बी चालक व मालक द्बारा डॉल्बी सिस्टीम का उपयोग करते समय नियमानुसार ध्वनी मर्यादित आवाज में रखने बाबत भी जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी किए है.
* ईद-ए- मिलादुन्नबी पर निकलेंगे 28 जुलूस
ईद-ए- मिलादुन्नबी निमित्त अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में कुल 28 जुलूस निकलनेवाले है. इस दौरान कानून व सुव्यवस्था अबाधित रहने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में 31 थाना क्षेत्र में पुलिस का तकडा बंदोबस्त तैनात किया गया है.
* 24 पीआई, 55 एपीआई समेत 2254 जवान तैनात
गणेश विसर्जन और ईद-ए- मिलादुन्नबी निमित्त शांति व सुव्यवस्था कायम रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में एक अप्पर पुलिस अधीक्षक, 4 उपविभागीय पुलिस अधिकारी, 24 निरीक्षक, 55 सहायक निरीक्षक, 97 उपनिरीक्षक, 2254 जवान के अलावा अतिरिक्त दो उपविभागीय पुलिस अधिकारी, 2 निरीक्षक, 10 उपनिरीक्षक, 25 एएसआई, एसआरपीएफ की एक कंपनी और 800 होमगार्ड का बंदोबस्त तैनात किया गया है.
* एसपी का नागरिकों से सहयोग का आवाहन
गणेशोत्सव व ईद-ए- मिलादुन्नबी निमित्त सभी नागरिकों को जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने शुभेच्छा देते हुए सार्वजनिक उत्सव कालावधि में नागरिकों को किसी भी अफवाह पर विश्वास न रखने, कोई आपत्तिजनक घटना ध्यान में आने पर तत्काल पुलिस से संपर्क कर अपने परिसर की कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए पुलिस को सहयोग करने का आवाहन किया है.





