संभाग में मिनी मंत्रालय की प्रभाग रचना पर 145 आपत्तियां
सर्वाधिक आक्षेप बुलढाणा जिले के

* विभागीय आयुक्त कर रही सुनवाई
* 8 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया
अमरावती/ दि. 30- संभाग के 5 जिलों में शीघ्र होनेवाले निकाय चुनाव हेतु तैयार जिला परिषद तथा पंचायत समिति की प्रभाग- सर्कल रचना पर 145 आपत्तियां दर्ज की गई है. जिन पर विभागीय आयुक्त कार्यालय में सुनवाई प्रक्रिया शुरू है. यह प्रक्रिया आगामी 8 अगस्त तक चलेगी. सर्वाधिक 49 शिकायतें बुलढाणा जिले में प्राप्त होने की जानकारी देते हुए अधिकारिक सूत्रोें ने बताया कि विभागीय आयुक्त का अंतिम निर्णय आगामी 11 अगस्त को होने की संभावना है.
गत 14 जुलाई को जिला परिषद गट और पंचायत समिति गण की प्रारूप प्रभाग रचना चुनाव अधिकारी के रूप में जिलाधीश ने प्रसिध्द की. जिसमें सर्वाधिक जनसंख्या वाले गांव को उस गण या गट को नाम दिया गया. बावजूद इसके नाम को लेकर भी एतराज जताए गये है. ऐसे में गत 28 जुलाई को जिलाधीश ने उनके पास पहुंचे सभी आक्षेप विभागीय आयुक्त के पास भेज दिए है. जिसमें अकोला से 32, यवतमाल से 29 आपत्तियां शामिल है. उन पर सुनवाई का निर्णय विभागीय आयुक्त करेगी. आगामी 11 अगस्त तक प्रभाग रचना फाइनल हो जाने की संभावना है. राज्य चुनाव आयुक्त को प्रभाग रचना का अंतिम स्वरूप आगामी 18 अगस्त को भेजा जाना है.
बुलढाणा जिले की सुनवाई प्रारंभ
गण और गट प्रभाग रचना पर आयी आपत्तियों की सर्वाधिक संख्या बुलढाणा जिले से होने के कारण मंगलवार से उन पर सुनवाई शुरू कर दी गई. 31 जुलाई तक बुलढाणा जिले की शिकायतें सुनी जायेगी. 1 अगस्त को अमरावती, 4 अगस्त को वाशिम, 5 और 6 अगस्त को अकोला तथा 7- 8 अगस्त को यवतमाल जिले के एतराज पर विभागीय आयुक्त सुनवाई लेंगी. सितंबर में चुनाव घोषित होने की संभावना बताई जा रही है. इस बार दिवाली अक्तूबर में आने की संभावना के कारण पहले चरण के निकाय चुनाव पहले नवंबर से पूर्व होने की संभावना बताई जा रही है.
* जिला निहाय आपत्तियां
बुलढाणा 49
अकोला 32
यवतमाल 29
अमरावती 18
वाशिम 17
कुल 145





