नप चुनाव में विजयी हुई 147 महिला सदस्य
12 में से 8 निकायो में महिला नगराध्यक्ष

* पुरुषों की तुलना में ‘लाडली बहनों’ का बोलबाला अधिक
अमरावती /दि.26 – जिले में 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के चुनाव का परिणाम 21 दिसंबर को घोषित हुआ. 10 नगर परिषदों में से 7 नगर परिषदों में तथा 2 नगर पंचायतो में से 1 नगर पंचायत में जहां महिला नगराध्यक्ष निर्वाचित हुई है, वहीं 12 निकायो के 278 में से 147 सदस्य पदों हेतु नगरसेवक के तौर पर महिलाएं निर्वाचित हुई है. जिसके चलते इस बार जिले की नगर परिषदों में नगर पंचायतों में पुरुष नगरसेवकों की तुलना में ‘लाडली बहनों’ का बोलबाला अधिक है. क्योंकि 12 निकायो में जहां 4 निकायो में ही पुरुष नगराध्यक्ष निर्वाचित हुए है. वहीं 278 में से 171 सदस्य पदों पर पुरुष नगरसेवक निर्वाचित हुए है. इसके चलते नगर परिषद व नगर पंचायत में सभागृह चलाने के साथ ही प्रशासकीय कामकाज को आगे बढाने में महिला प्रतिनिधियों की भूमिका का विशेष महत्व रहेगा.
बता दें कि, राज्य में वर्ष 2011 में स्थानीय स्वायत्त निकायो में महिलाओं के लिए 50 फीसद आरक्षण का प्रावधान है. जिसके चलते सभी स्थानीय निकायो में महिलाओं का प्रतिनिधित्व अच्छा-खासा बढ रहा है. क्योंकि महिला आरक्षित सीटों पर चुनाव लडने के साथ-साथ महिलाओं एवं पुरुषों के लिए खुली रहनेवाली कई सीटों पर भी महिलाओं द्वारा पुरुषों की दावेदारी को चुनौती दी जाती है. जिसमें से कई सीटों पर महिला प्रत्याशियों द्वारा जीत भी हासिल की जाती है. जिसके चलते इस बार जहां 12 निकायों में से 8 निकायो में महिला नगराध्यक्ष निर्वाचित हुई है. वहीं कुल 278 सदस्य पदों में से 147 सीटों पर महिलाओं तथा 131 सीटों पर पुरुषों ने जीत दर्ज की. जिसके चलते निकाय चुनाव में महिलाओं का बोलबोला अधिक रहा.
* इन 8 निकायो में महिला नगरध्यक्ष
जिले के 12 निकायो हेतु हुए चुनाव की मतगणना पश्चात अचलपुर, दर्यापुर, चांदुरबाजार, मोर्शी, शेंदुरजनाघाट, धामणगांव रेलवे वे चांदुर रेलवे नगर परिषद तथा नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के नगराध्यक्ष पद पर महिलाएं निर्वाचित हुई है. जिसके चलते इन आठों निकायो का कामकाज अब महिला नगराध्यक्षों द्वारा चलाया जाएगा. वहीं अंजनगांव सुर्जी, चिखलदरा व वरुड नगर परिषदों तथा धारणी नगर पंचायत में प्रशासन की कमांड पुरुष नगराध्यक्षों के पास रहेगी. इसके अलावा सभी 12 निकायो में 147 महिला सदस्यों द्वारा जनता का प्रतिनिधित्व किया जाएगा.
* निकायनिहाय सदस्य एवं महिला व पुरुष नगरसेवकों की संख्या
निकाय सदस्य संख्या महिला पुरुष
अचलपुर 41 22 19
अंजनगांव 28 14 14
चांदुर बाजार 20 11 09
चांदुर रेलवे 20 10 10
चिखलदरा 10 12 08
दर्यापुर 25 14 11
धामणगांव 20 10 10
धारणी 17 10 07
मोर्शी 24 12 12
नांदगांव खंडे. 17 09 08
शेंदुरजना घाट 20 10 10
वरुड 26 13 13





