नवरात्रोत्सव के लिए अंबादेवी मार्ग पर 149 दुकाने लगेगी

खुले प्लॉट के लिए मनपा ने शुरू की निविदा प्रक्रिया

अमरावती /दि.16 – हर साल नवरात्रोत्सव के दौरान लाखों श्रध्दालुओं की भीड अंबानगरी में उमडती है. अंबादेवी रोड के राजकमल से गांधी चौक तक सडक के दोनों तरफ विभिन्न दुकाने लगाई जाती है. जिनकी अनुमति मनपा प्रशासन की ओर से लेना अनिवार्य है. इस बार भी मनपा ने अंबादेवी नवरात्रोत्सव के दौरान मंजूर नक्षे में राजकमल से गांधी चौक तक सडक के दोनों तरफ कुल 149 खुले प्लॉट (5 बाय 7) इच्छुक व्यवसाय के लिए वितरित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए इच्छुक व्यवसायी से शासकीय दर के मुताबिक 6183 रुपए के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी ऑफर मूल्य की कोटेशन निविदा आमंत्रित की है.
जानकारी के मुताबिक मनपा द्बारा जारी की गई प्रेस विज्ञाप्ति में नियम व शर्तों के मुताबिक जीएसटी का भुगतान करते हुए गत 15 से 18 सितंबर तक शाम 6 बजे तक मनपा के बाजार परवाना विभाग कार्यालय में इच्छूकों को आवेदन करने का समय दिया गया है. वहीं 19 सितंबर को सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यालय में सभी उपस्थित आवेदनकर्ताओं के सामने भाव खोले जाएंगे, मनपा ने इस प्रणाली को ऑनलाइन देखने के लिए मनपा जोन क्रमांक 2 की पहली मंजील पर ऑनलाईन वेबसाइड उपलब्ध करवाई है. जहां लोग यह प्रक्रिया देख सकते है.

Back to top button