14 को हिंदी/मराठी काव्य स्पर्धा
सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था का आयोजन

* हिंदी दिवस पर अपनी तरह का अनूठा उपक्रम
अमरावती/दि.10– विगत चार दशकों से हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु सक्रिय सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था (अमरावती) द्वारा हिंदी दिवस के निमित्त आगामी 14 सितंबर को भव्य हिंदी-मराठी काव्य स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. यह साहित्यिक आयोजन नवोदित कवियों को एक सशक्त मंच प्रदान करने एवं साहित्य क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र देवरणकर ‘निर्दोष’ की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस आयोजन का शुभारंभ पुराना बायपास रोड पर चैतन्य कॉलोनी परिसर स्थित श्री मुंगसाजी माऊली सभागृह में 14 सितंबर को दोपहर 2 बजे होगा. इस अवसर पर हिंदी सांध्य दैनिक प्रेरणापुंज के संपादक अनिल शिवराजजी मुणोत, वरिष्ठ साहित्यकार सतीश तराल, कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय (आर्वी) के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. श्यामप्रकाश पाण्डेय तथा सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था की सचिव बरखा शर्मा ‘क्रांति’ बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. दीप प्रज्वलन व माता सरस्वती की प्रतिमा पश्चात इस हिंदी-मराठी काव्य स्पर्धा का प्रारंभ होगा. इस काव्य स्पर्धा हेतु प्रतिभागियों के लिए पंजीयन का समय दोपहर 1 बजे तक रखा गया है.
इस आयोजन में परीक्षक के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि गण उपस्थित रहेंगे. जिनमें वरिष्ठ साहित्यकार प्रा. बाबा राऊत तथा वरिष्ठ कवि पवन नयन जयस्वाल, प्रा. डॉ. अजय खडसे व राजेश महल्ले का समावेश है. साथ ही इस आयोजन में शहर के अनेकों साहित्यप्रेमी और प्रतिष्ठित कवि भी शामिल रहेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए इस काव्य स्पर्धा के संयोजक चंद्रभूषण किल्लेदार व सहसंयोजक प्रीतम जौनपुरी सहित संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि, सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था का उद्देश्य साहित्य क्षेत्र को समृद्ध बनाना एवं नवोदित कवियों को उनके सृजनात्मक प्रयासों में उत्साहवर्धन देना है. अत: सभी साहित्यप्रेमियों से नवोदित प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने इस कार्यक्रम में सपरिवार पधारने की अपार अपेक्षा की जाती है.





