भंडारा में 15 दिन के मासूम को 70 हजार में बेचा
7 लोगोंं पर मामला दर्ज

* स्टैंप पेपर पर तैयार किया फर्जी दत्तकपत्र
भंडारा /दि.19 – भंडारा जिले में केवल 15 दिन के बालक को 70 हजार रुपए में बेचा रहने का मामला प्रकाश में आया है. इस प्रकरण में महिला व बालविकास विभाग द्वारा मासूम के माता-पिता और बालक खरिदनेवाले राज्यपाल रंगारी समेत 7 लोगों के खिलाफ साकोली थाने में मामला दर्ज किया गया है.
इस प्रकरण की शुरूआत चाइल्ड हेल्पलाईन के 1098 इस टोल फ्री पर नंबर पर आई एक शिकायत से हुई. बालक को 70 हजार रुपए में बेचे जाने की गोपनिय जानकारी मिलने के बाद हेल्पलाइन के भंडारा के दल ने प्राथमिक जांच शुरू की. इसमें एक बालक अवैध रूप से दत्तक दिए जाने की बात स्पष्ट हुई. जिला बाल संरक्षण अधिकारी नितीन कुमार साठवने ने सबूत इकट्ठा कर साकोली थाने में शिकायत दर्ज की. इस आधार पर बच्चे के माता-पिता, खरिदी करनेवाले के अलावा सूचिता रंगारी, नंदकिशोर मेश्राम, राकेेश टेंभुर्णे, पुष्पलता रामटेके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
* आरोपियों ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया
साकोली जिले के एक उपजिला अस्पताल में अप्रैल 2024 में इस बच्चे का जन्म हुआ. वह 15 दिन का रहते 100 रुपए के स्टैंप पेपर पर दत्तकपत्र तैयार कर उसे बेच दिया. दत्तक लेनेवाले पाक ने भंडारा शहर के निजी अस्पताल में प्रसूति का फर्जी दस्तावेज बनाया. इस आधार पर उसने भंडारा नगर परिषद से बच्चे का नया और पूर्ण फर्जी जन्म प्रमाणपत्र भी प्राप्त कर लिया.





