15 आईएएस अधिकारियों के तबादले

अर्पित चौहान वाशिम के नए सीईओ

* तिवसा की सहायक कलेक्टर को पदोन्नति
नागपुर / दि.3 – राज्य सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण का सिलसिला जारी रखा है. आज 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है. उसके अनुसार वाशिम के जिला परिषद सीईओ वैभव वाघमारे को पदोन्नत करते हुए उद्योग विभाग में अतिरिक्त विकास आयुक्त बनाया गया है. उनके स्थान पर नाशिक सब डिवीजन के प्रकल्प अधिकारी अर्पित चौहान वाशिम जिप के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे. अमरावती में भातकुली, तिवसा की सहायक जिलाधीश श्रीमति मीन्नू पीएम अब जिला परिषद जालना की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त हुई है.
अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण इस प्रकार है-
जालना जिप के सीईओ जगदीश मनियार अब सीडकों के मुख्य प्रशासक के रूप में छत्रपति संभाजी नगर भेजे गए हैं. मावीम मुंबई की प्रबंध निदेशक वर्षा लड्ढा अब कृषि शिक्षा और शोध परिषद पुणे की सदस्य सचिव बनाई गई है. गढचिरोली के सहायक जिलाधिकारी सिध्दार्थ श्ाुक्ला को इसी पद पर चंद्रपुर की गोंड पिंपरी सब डिवीजन में भेजा गया है. नांदेड की सहायक जिलाधीश अनौक्शा शर्मा अब गढचिरोली के कुरखेड की सहायक जिलाधीश होंगी.
नंदूरबार के सहायक जिलाधीश डॉ. जीवीएस पवनदत्त गढचिरोली के देसाईगंज में इसी पद पर नियुक्त किए गए है. चंद्रपुर की सहायक जिलाधिकारी डॉ. कश्मीरा किशोर शंखे अब भंडारा तुमसर उपविभाग में इसी पद पर नियुक्त की गई है. बीड में सहायक जिलाधिकारी अर्पित अशोक ठुबे को नाशिक में आईटीडीपी प्रकल्प अधिकारी बनाया गया है. अमरावती के अमर राउत को वरोरा में सहायक जिलाधिकारी बनाया गया है. वर्धा के सहायक जिलाधिश रवैया डोंगरे अब धाराशिव के भूम में इसी पद पर कार्यरत होंगे. जालना के अरूण एम को चामोर्शी में सहायक जिलाधिकारी बनाया गया है. धुले के डॉ. बी सर्वनन अब जालना के भोकरदन में सहायक कलेक्टर होंगे.

Back to top button