गुरूवार को हुई 15 मिमी बारिश दर्ज

मान्सून का आगमन, आगामी तीन दिन जिले में बारिश की संभावना

अमरावती/ दि.20– अमरावती शहर सहित जिले में मान्सून का आगमन हो गया है. जिले की सभी 14 तहसीलों में रिमझिम बारिश हुई है. अमरावती शहर में गुरूवार 19 जून को 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. गुरूवार को सुबह से ही बदरीला मौसम था. दोपहर 2.30 बजे रिमझिम बारिश शुरू हुई. जो शाम 6 बजे तक शुरू थी. जिले में किसानों ने बुआई की शुरूआत कर दी है और आम नागरिकों को गर्मी से भी थोडी राहत मिली है.

25 जून से बारिश बढने की संभावना
मान्सून का आगमन हो गया है. आगामी 3 दिन जिले में मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चात 22 से 24 जून तक हलकी बारिश होने की संभावना है. पश्चात 25 जून से फिर से गरज के साथ बारिश हो सकती है.
प्रा अनिल बंड, मौसम विशेषज्ञ
श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय, अमरावती.

Back to top button